योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपत ग्रहण करने जा रहे है | मुख्यमंत्री की शपत ग्रहण करने से पहले लखनऊ पुलिस ने इनामी बदमाश राहुल सिंह का एनकाउंटर उस वक़्त हुआ जब, योगी आदित्यनाथ के शपत ग्रहण में कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है | योगी आदित्यनाथ के शपत ग्रहण में प्रधामंत्री मोदी सहित देशभर से तमाम वीवीआईपी हस्तिया लखनऊ पहुंचने वाली है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Prize Rahul Singh was killed in Lucknow before taking oath of Chief Minister

ऐसे में सुरक्षा व्यस्था के व्यापक इन्तजाम किये गए है | इस खबर मई गौर करने की बात ये है कि इनामी बदमाश राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स  लूटकांड में वांटेड था | लूटपाट के दौरान एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी | पुलिस को राहुल की बहुत दिनों से तलाश थी | बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को उसकी सूचना मिली ,तो पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया| लखनऊ के हसनगंज इलाके में सुबह के चार बजे बदमाश राहुल का आमना-सामना पुलिस से हुआ | पुलिस को देककर उसने गोली चलाना शुरू कर दिया |

पुलिस ने भी उसे जवाब में गोली चलना शुरू कर दिया जिसमे राहुल को गोली लग गयी |  लगने से बदमाश राहुल बुरी तरह से  घायल हो गया ,घायल अवस्था में पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ,जहा उसकी मौत हो गई | इक्कीस मार्च को मारा गया सोनू सिंह | योगी सरकार में 2.0 में अपराधियों का एनकाउंटर जारी है | राहुल सिंह से पहले इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ़ सोनू सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था| सोनू सिंह का एनकाउंटर वाराणसी में 21 मार्च की रात को हुआ था | वाराणसी और उसके आस- पास के जिलों में सोनू सिंह के ऊपर तीस से ऊपर केस दर्ज थे |

पुलिस ने उसके ऊपर दो लाख से ऊपर का इनाम रखा था| लोगो में परेशानी वजह बन चूका सोनू सिंह के एनकाउंटर  बाद लोगो में जश्न मनाया गया था | लखनऊ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है |  योगी आदित्यनाथ  के शपत ग्रहण को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए है | अपर पुलिस महानिर्देशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया गया कि समारोह में ड्रोन कैमरों  से निगरानी रखी जाएगी | स्टेडियम के आस-पास की इमारतों की छतो पर सुरक्षाकर्मी पूरे इलाके पर नजर रखेंगे | जब तक योगी आदित्यनाथ शपत ग्रहण में सभी वीवीआईपी लोग मौजूद रहेंगे तब तक तक राजधानी लखनऊ को छावनी में तब्दील रखा जायेगा |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें