प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रविवार को दिल्ली से मेरठ जाने-आने के लिए 5 घंटे 35 मिनट के अंतराल में 2 बार गाजियाबाद से होकर गुजरा।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण पीएम मोदी के लिए प्रस्तावित रूट में अचानक बदलाव करना पड़ा। हवाई की बजाए सड़क मार्ग से पीएम का काफिला जाने की सूचना मिलने पर सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया।

दिल्ली से मेरठ के बीच आवागमन
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में यूपी गेट की तरफ दौड़ लगा दी। यूपी गेट से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 एवं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई। मेरठ से दिल्ली वापसी में पीएम का काफिला यूपी गेट पर 2 मिनट तक रूका रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

खराब मौसम के कारण हवाई सफर नहीं
सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी को दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए मेरठ जाना था, मगर रविवार को मौसम खराब होने और दृश्यता कम रहने के कारण पीएम के आवागमन कार्यक्रम में यकायक परिवर्तन करना पड़ा। दिल्ली से सड़क मार्ग से मेरठ जाने का कार्यक्रम तय होने और इसकी सूचना मिलने पर जनपद गाजियाबाद के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

आनन-फानन में दौड़े अफसर
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार बगैर समय गंवाए मातहतों के साथ यूपी गेट पर जा पहुंचे। दिल्ली से पीएम मोदी का काफिला सुबह 10:55 पर यूपी गेट पहुंचा। तब तक रूट डायवर्जन कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था। मेरठ जाने को पीएम मोदी के काफिले को गाजियाबाद में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी।

फुलप्रूफ रहे सुरक्षा इंतजाम
यूपी गेट से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के रास्ते लालकुआं से आगे यह काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा। वहां से मेरठ की सीमा में प्रवेश किया गया। मेरठ से दोपहर लगभग 3:40 बजे पीएम मोदी का काफिला वापस गाजियाबाद की सीमा में पहुंचा। तदुपरांत 4 बजकर 15 मिनट पर यह काफिला दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर गया। गाजियाबाद में पीएम का काफिला आने से 15 मिनट पहले सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के सभी प्रवेश मार्ग पर वाहनों की एंट्री रोक दी गई।

यूपी गेट से लौटीं राज्यपाल व सीएम
काफिला गुजरने पर यह प्रवेश मार्ग खोल दिए गए। मेरठ से दिल्ली लौटते समय पीएम मोदी का काफिला यूपी गेट पर 2 मिनट तक रूका रहा। इसका कारण यह था कि पीएम मोदी के साथ कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार थे। जबकि उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अलग गाड़ी में सवार थीं। यूपी गेट पर आकर सीएम योगी पीएम की कार से उतर कर अपनी गाड़ी में सवार हो गए। वहां से राज्यपाल और सीएम का काफिला हिंडन एयरफोर्स की तरफ रवाना हुआ। हिंडन एयरफोर्स से उपराज्यपाल और सीएम हवाई मार्ग से लखनऊ रवाना हो गए।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें