इन दिनों एक्ट्रेस रश्मिका  मंदाना “पुष्पा द राइज”  को लेकर सुर्खियों में छायी हुई है | पुष्प फिल्म में रश्मिका ने अल्लू अर्जुन के साथ काम किया है | जिसमे दोनों की केमिस्ट्री लोगो काफी पसंद आयी है | सोमवार को रश्मिका ने मुंबई में स्पॉट हुई, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है जिसमे रश्मिका मंदाना ने ऐसा किया की वो लोगो द्वारा ट्रोल होने लगी |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Poor children were asking for money Actress Rashmika did such a thing that people got angry

क्यों हुई रश्मिका मंदाना ट्रोल 

वीडियो में देखा जा सकता है की रश्मिका एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल निकलती है तो बच्चे उन्हें घेर लेते है | वे रश्मिका से कहते है की दीदी हमको पैसा दे दीजिये लेकिन रश्मिका उन्हें इग्नोर मारकर निकल जाती है | वह पेपराजी के सामने पोज देकर अपनी कार में बैठ गयी | इसके बाद एक लड़की रश्मिका से कहती है की दीदी आपकी पिक्चर है न  पुष्पा फिर वहा एक और लड़की आ जाती है वो बच्ची रश्मिका से कहती है की दीदी कुछ पैसे दे दीजिये जिससे हम खाना खा सके | लेकिन रश्मिका उन्हें पैसे नहीं देती है | और वह से निकल जाती है |

जमकर ट्रोल हुई रश्मिका 

कुछ लोगो को उनका ये बिहेवियर बिलकुल पसंद नहीं आया है| लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया | लोगो का कहना है की रश्मिका को उन बच्चो को पैसे देने चाहिए थे | वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है की ये वीडियो देखकर मूड ख़राब हो गया यार ,तो दूसरा यूजर कहता है की बच्चे को खाने के लिए कुछ दे ही देती तो क्या हो जाता | एक यूजर और ने लिखा है की पैसो से अमीर और दिल से गरीब ये लोग तो किसी ने लिखा है की बच्चो के लिए बहुत बुरा लग रहा है | कम से कम  बच्चो को 100 रुपए ही दे देती तो क्या हो जाता | इस तरह लोगो ने रश्मिका को बहुत खरी खोटी सुनाई

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें