एक तरफ दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्या कांड की उबाला अभी तक ठंडी नहीं हुई है और श्रद्धा हत्या कांड को लेकर पुलिस रोजाना नए नए खुलासे कर रही है ऐसे में बीते शुक्रवार को आगरा नॉएडा एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के राया के समीप लाल सूटकेस में मिला आयुषी का शव ने भी सनसनी मचा दी थी जिसके बाद से ही मथुरा पुलिस हत्या के पीछे छुपे तथ्यों को खंगालने में लगी हुई थी हालाँकि ये बात पहले ही सावित हो चुकी थी आयुषी की हत्या उसके पिता नितेश यादव ने ही की थी

और उसे अपनी ही कार से एक्सप्रेस वे पर आयुषी के शव को सूटकेस में बंद करके फेक गए थे लेकिन पिता द्वारा बेटी की हत्या करने के पीछे की बजह साफ़ नहीं हो पा रही थी आयुषी हत्या कांड से जुडी कई बाते निकल कर सामने आ रही थी कोई कह रहा था बेटी घर छोड़ कर चली गयी थी और वह जब घर बापस आयी तो पिता ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी

आयुषी ने कॉलेज के दोस्त से की थी शादी

आयुषी हत्या कांड का खुलासा करते हुए मथुरा के कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह में बताया की आयुषी ने करीव एक वर्ष पूर्व अपने साथ पढ़ने वाले छत्रपाल गुर्जर निवासी भरतपुर से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली इसको लेकर घर में विवाद होता रहता था माता पिता आयुषी के इस रिश्ते के खिलाफ थे इसी बात पर आयुषी का अपनी माँ से झगड़ा हुआ और उसके बाद इस पुरे झगड़े के बारे में आयुषी की माँ ने आयुषी के पिता को अवगत कराया जब आयुषी के पिता घर आये तो पिता ने आयुषी को समझाने की कोशिश की लेकिन आयुषी के सर पर छत्रपाल के प्रेम का भूत सवार था

लाइसेंसी रिवाल्बर से पिता की हत्या

आयुषी के पिता ने आबेश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्बर आयुषी को दो गोली मार दी जिसके बाद आयुषी की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके बाद आयुषी माँ और पिता ने आयुषी के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसके शव को अपनी गाड़ी में डालकर एक्सप्रेसवे पर फेक आये आयुषी के पिता ने ये कदम समाज में होने वाली बदनामी से बचने के लिए उठाया फिलहाल पुलिस ने आयुषी का मैरिज सार्टिफिकेट मिल गया है और राया पुलिस जिस युवक छत्रपाल से आयुषी ने शादी की थी उसको पुछताछ के लिए राया बुलाएंगी और उससे भी कुछ जानकारी हासिल करेगी