प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की यूपी की जनता ने मन बना लिया है। कि दंगाइयों-माफिया को परदे के पीछे से प्रदेश पर कब्ज़ा नहीं करने देगी | पीएम ने सपा पार्टी पर फिर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने  कहा की जनता वोट डालते समय सावधान रहे नकली समाजवादियो को को सत्ता में आने का मौका मिला, तो जो किसानो को  मदद मिल रही है अभी तो ये लोग वह भी रोक लेंगे उन्होंने विपक्षियों के बारे में कहा की विपक्ष का  हथियार  है झूठ बोलना, अफवाह फैलाना है| गरीबो को जो 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा भाजपा ने दी | ये नकली समाजवादी वह भी छीन लेंगे |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

PM Modi said rioters and mafia will not be allowed to occupy UP

प्रधानमंत्री मोदी ने ने शुक्रवार को दूसरी वर्चुअल जन चौपाल (ऑनलाइन ) के जरिये मेरठ, गाजियाबाद,अलीगढ,हापुड़ व नॉएडा के मददाताओ से बीजेपी के लिए वोट मांगे | प्रधानमंत्री जी ने कहा की ये चुना अलग है ये हमारे प्रदेश में शांति, विकाश तथा शांति स्थापित करने का चुनाव हैं |

उन्होंने आगे कहा कि ये नकली समाजवादी पार्टी गरीबो, दलितों और पिछडो को मिलने वाली छात्रवृत्ति रोक देंगे | और ये किसानो के खाते में जनि वाली एमएसपी का पैसा भी रोक देंगे | मोदी जी ने कहा की अब 21 वि सदी में यूपी में ऐसी सरकार की जरुरत है जो दुगुनी रफ़्तार से काम करे, और ये काम सिर्फ डबल इंजन की सरकार कर सकती है |

हिस्ट्रीशीटर्स को बहार रखने व नयी हिस्ट्री बनाने का चुनाव 

पीएम मोदी ने कहा यह चुनाव सुरक्षा सम्मान तथा समृद्धि कायम रखने के लिए है | यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बहार रखने और नई हिस्ट्री बनाने का है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें