गोरखपुर जिले के विकास के सफर में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण करने के लिए गोरखपुर पहुंचे। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने ही खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी। अब उन्होंने खुद अपने हाथों इसे जनता को समर्पित किया

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

मुख्य मंच पर पहुंचे विधायक व एमएलसी
लोकार्पण कार्यक्रम के लिए बनाए गए मुख्य मंच के दाईं तरफ विधायक शीतल पांडेय, राघवेंद्र सिंह, एमएलसी सीपी चंद व अन्य मौजूद हैं। बता दें कि कार्यक्रम के लिए तीन मंच बनाए गए हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिलों के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, भाजपा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी बगल के वीआइपी मंच पर मौजूद रहेंगे।

बीआरडी के आरएमआरसी का भी लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण भी कर रहे हैं। यहां विषाणुजनित बीमारियों पर शोध के साथ ही ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष व भीड़ के बीच कहासुनी
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से भीड़ की कहासुनी हो गई। फिलहाल मामला शांत हो गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश को लेकर आपाधापी मच गई थी। प्रवेश द्वार पर कार्यकर्ताओं ने दूसरे गेट से जाने को बोला तो कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। इसी बात को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से कहासुनी हो गई।

सीएम योगी ने दी जानकारी
सीएम योगी ने कू पर कहा कि विकास के नए क्षितिज पर गोरखपुर, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में लगभग ₹10,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं को लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी का विमान गोरखपुर पहुंच गया है। थोड़ी ही देर में वह जनता को 10 हजार करोड़ की सौगात देंगे।

एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
सीएम योगी ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में कई कई परियोजनाओं को जनता को सौंपेंगे।

सीएम योगी ने पीएम को भेंट किया अंगवस्त्र और लोगों को किया संबोधित
सीएम योगी ने मंच पर पीएम मोदी को अंग वस्त्र भेंट किया और अब वह लोगों को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूर्वी यूपी अभिभूत और उद्वेलित है और आनंद का उत्सव मना रहा है क्योंकि पीएम उनके बीच हैं। मैं आप सब की ओर से पीएम मोदी का इस पावन धरती पर स्वागत करता हूं।

अपने नाम को सही कर दिखाया- मोदी है तो मुमकिन है
सीएम योगी ने सभी गणमान्य लोगों का भी अभिवादन किया। सीएम ने कहा आज का ये कार्यक्रम पूर्वी यूपी के उस सपने को साकार करने जैसा है जो नामुमकिन सा हो गया था। पांच-पांच सरकारों ने तीन दशक तक इसे असंभव किया था उसे पीएम मोदी ने उसे अपने नाम की तरह मोदी है तो मुमकिन है जैसे साकार किया है। इसके लिए मैं पीएम का हृदय से अभिनंदन करता हूं। 10 जून 1990 को बंद हो गया था यहां का फर्टिलाइजर कारखाना बंद हो गया था और किसी ने इसकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। लेकिन पीएम ने आकर इसका शिलान्यास किया था, अब ये नया कारखाना पहले की तुलना में चार गुना बड़ा है और बनकर तैयार हो गया है। शिलान्यास पीएम के हाथ से हुआ और उद्घाटन भी उनके ही हाथ से हो रहा है।

मेडिकल क्षेत्र में हुआ विकास
गोरखपुर को बीमारी का गढ़ माना जाता था। पहले मलेरिया, फिर इंसेफेलाइटिस फिर अन्य बीमारियां यहां के लोगों को दशकों तक परेशान करती रहीं। लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री ने गोरखपुर एम्स का शिलान्यास 2016 में किया और उद्घाटन भी वही करने जा रहे हैं। आज यूपी 17 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने जा रहा है। देश के अंदर 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल रही है। यहां पहले सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था अब एम्स समेत कई मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं और कई प्रारंभ हो चुके हैं।

परियोजनाओं के बारे में दी जानकारी
सीएम योगी के भाषण के बाद जिन परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे उसके बारे में जानकारी दी गई।

सबसे पहले खाद कारखाने का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने सबसे पहले रिमोट से खाद कारखाने का लोकार्पण किया जिसके साथ ही कारखाने में उत्पादन शुरू हो गया है। तीस वर्षों से यह कारखाने बंद पड़े थे। इन कारखानों से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

कारखाने के बाद एम्स का किया उद्घाटन
इसके बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स को भी जनता को समर्पित कर दिया। 2014 से पहले गोरखपुर की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की ओर यह एक कदम है। इस तरह अब यूपी में दो एम्स बन चुके हैं।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किया रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का शुभारंभ
तीसरी परियोजना के रूप में पीएम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के अत्याधुनिक नौ लैब का शुभारंभ भी किया। अब गोरखपुर में ही हर तरह के टेस्ट हो सकेंगे।

शुरू हुआ पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने स्थानीय भोजपुरी भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गोरखपुर की जनता को प्रणाम किया। उन्होंने गोरक्षनाथ पीठ और रामप्रसाद बिस्मिल को भी याद किया। पीएम बोले- आप सब के बहुत बहुत बधाई।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें