14 को उत्तरप्रदेश सहित उत्तराखंड और गोवा में मतदान होने वाले है | उत्तर प्रदेश में जहा 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा तो वही उत्तराखंड और गोवा की जनता का अंतिम फैसला EVM में कैद हो जायेगा अगर हम बात करे देवभूमि उत्तराखंड की तो यहाँ कोंग्रेस पार्टी काफी मजबूत दिखाई दे रही है | तो वही बीजेपी एक के बाद तीन मुख्यमंत्री बदलने और पार्टी में व्याप्त आतंरिक कलह की वजह से भाजपा बैकफुट पर दिखाई दे  रही है |  इसी  कड़ी में उत्तराखंड में आज कॉग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने अपना  ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया है | इस दौरान प्रियंका गाँधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है और कहा की नेता यहाँ धर्म ,जाति  बातें करते है रोजगार की क्यों नहीं बात करते है ? क्यूंकि उन्होंने रोजगार दिए ही नहीं है इसलिए तो पद खाली पड़े है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Petrol diesel is so expensive that BJP’s engine stalled: Priyanka

बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का कॉग्रेसी नेताओ ने उनका जमकर स्वागत किया इस दौरान प्रियंका गाँधी ने पार्टी का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’भी जारी किया है| इस दौरान वहां सूबे के  पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहे तथा वहा दिग्गज नेता हरीश रावत भी वहां मौजूद रहे | प्रियंका जी घोषणा पत्र  पहले उन्होंने चारधाम केदारनाथ, बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमनोत्री को नमन किया और कहा कि  कांग्रेस सरकार बनती है तो प्रदेश वासियो को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी  जाएगी साथ ही उत्तराखंड के  पांच लाख परिवारो को सालाना 40,000 दिए जायेंगे

क्या क्या लिखा है घोषणा पत्र में :-

1 गैस की कीमत 500 रुपए से जायदा नहीं होगी

2  4 लाख रोजगार दिए जायेंगे

3 पर्यटक पुलिस एक अलग फाॅर्स बनेगी जिसमे और रोजगार प्राप्त होंगे

4  40%  सरकारी योजनाओं में महिला को प्राथमिकता दी जाएगी

5  उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू करेंगे

6 स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर करेंगे काम

7 5 लाख गरीबो को  40 हजार रुपए देंगे

8 पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री , अगले साल 200 यूनिट बिजली फ़्री

9 चार लाख युवाओ को रोजगार देने का वादा  

घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गाँधी ने वर्चुअल चुनावी रैली को भी सम्भोदित किया है प्रियंका गाँधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की ‘बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार का वादा तो किया लेकिन आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है.आगे  उन्होंने कहा है की विपक्षी दल कभी महिलाओं के बारे  करती  हैं जबकि उत्तराखंड में हर 5 मिनट में  एक महिला  साथ अत्याचार होता है अगर सबसे ज्यादा बेरोजगारी  शिकार रही है वो है महिलाये |

प्प्रियंका गाँधी ने कहा की विपक्षी दलों के नेता आते है और वह धर्म जाती की समाज  में बात करते है क्यूंकि इन्हे पता है की हमने रोजगार  तो दिया नहीं है तो बात क्या करे भाजपा सरकार ने प्रदेश  में कोई विकास नहीं हुआ है भाजपा ने देवभूमि पर केवल मुख्यमत्री बदलने का काम किया है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें