राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में अब भी लोगों को जहरीली हवा से निजाद नहीं मिला है। आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक्यूआई आज 346 (बहुत खराब श्रेणी में) दर्ज किया गया है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण कम होने और थोड़ी स्वच्छ हवा के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। उधर, SAFAR द्वारा सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राजधानी में दिल्ली यूनिवर्सिटी, PUSA, लोधी रोड, मथुरा रोड, आईआईटी दिल्ली और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (T-3) में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज
दिल्ली की हवा को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में बताया गया है वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 346 दर्ज किया गया है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।
वायु प्रदूषण में काफी सुधार होने की संभावना
इसी बीच सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) का कहना है कि 16 दिसंबर के बाद से दिल्ली की हवा में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है, जिसके बाद 17 दिसंबर से तेज हवा के चलने से वायु प्रदूषण में काफी सुधार होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा गुरुग्राम में (AQI) 269 जबकि नोएडा में एक्यूआई 334 दर्ज कि गई है जो बेहद खराब श्रेणी में है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें