लखनऊ के सपा अध्यक्ष सीएम अखिलेश यादव ने कहा की सरकार के कोरे वादों से परेशान है जनता भाजपा से छुटकारा पाने के लिए तारीखों का इंतजार कर रही है जनता ताकि वोट की चोट से उसे सत्ता से बेदखल करे | बाते व बेफ़िजूली जुटी है वे घोषणापत्र निकालने का संकल्प पत्र पर जनता अब विश्वास नहीं करेगी | जनहित में कोई विकास नहीं किया|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

People are troubled by the empty promises of the government: Akhilesh

किसान लखीमपुर महिलांए हाथरस युवा  प्रयागराज व्यापारी गोरखपुर और आम जनता कोरोनकाल की मुसीबतों को नहीं भूलेगी |अखिलेश ने कहा की समाजवादियों का लक्ष्य बेहतर क़ानूनी व्यवस्था देना है  भाजपा ने नाम बदलकर निष्क्रिय बना दिया अगर गाड़ियां बढ़ जाती है तो क़ानूनी व्यवस्था ठीक हो जाएगी | अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पाँच साल में भाजपा ने समाज को बाटने में अपनी तागत लगाई सावधानिक संस्थाओ को कमजोर किया उन्होंने कहा सपा सरकार बनने पर स्वास्थ्य के बजट को तीन गुना बढ़ाया जायेगा | गरीबो को बेहतर सेवा दी जाएगी कहा जा रहा है कि किसानों को ठगा जा रहा है उन्हें खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। ये बातें सोमवार को अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने इमलीखेड़ा एयस्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों को कोरे आश्वासन देकर ठगते आ रही है।

 

जिस तरह कोविड काल में आम जनता रेमेडिशिविर इंजेक्शन और दवाईयों के लिए लोग परेशान होते रहे, ठीक उसी तरह वर्तमान में किसान खाद और बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के आकड़ो को हाथो में लेते हुए उन्होंने कहा है की किसान युवा और नौजवान सभी को कोरे आश्वासन दिए जा रहे है। गौशाला में दम तोड़ती गाय को लेकर कमलनाथ ने कहा- हमारी सरकार में जो गौशाला खोली गई थी आज वे दुर्दशा का शिकार हो गई है, इसके लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। गौशालाओं में चारे की व्यवस्था भी नहीं है | साथ ही जिन्हें गौशाला का संचालन करना है उनके लिए कोई प्रबंध नहीं है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा चिंता का विषय है। सरकार बेरोजगारी पर बात नहीं करती, वह केवल कोरे आश्वासन देकर जनता को बरगला रही है।  मीडिया से चर्चा के उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सिवनी जिले की बरघाट तहसील के लिए रवाना हुए। इसके पहले एअरस्ट्रीप में कांग्रेस कार्यकर्ताओँ और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया | 

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें