Paytm पर लगाया RBI ने बैन

क्या आप पेटीएम यूजर हैं अगर आप भी अपनी रोजमर्रा के छोटे बड़े लेन-देन पेटीएम या पेटीएम बैंक से करते हैं तो यह वीडियो देखना आपके लिए बेहद जरूरी है आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी है यानी अब पेटीएम पेमेंट बैंक में पेटीएम कोई भी नया अकाउंट नहीं खोल पाएगा और आरबीआई द्वारा पेटीएम को दिए इस आदेश के बाद पेटीएम के मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बैंकिंग अधिनियम 1949 के सेक्शन 35a के तहत आरबीआई ने कहा है अब आप एक भी नए कस्टमर को ऑन बोर्ड नहीं कर पाएंगे अब आपको हम इस वीडियो में बताएंगे कि यह पूरा मसला क्या है आरबीआई ने पेटीएम पर क्या रोक लगाई है क्यों लगाई है और उसका हम और आप जैसे पुराने कस्टमर पर क्या फर्क पड़ेगा

क्या है पूरा मामला ?

आरबीआई द्वारा पेटीएम को जो ऑफिशल लेटर जारी किया गया उसमें जो मेन बात है वह लिखा गया है मटेरियल सुपरवाइजरी कंसर्न एक्सपर्ट के मुताबिक इसका मतलब केवाईसी डाटा स्टोरेज डाटा आउटसोर्सिंग हो सकता है क्योंकि आरबीआई ने पेटीएम से उसके कस्टमर की इंफॉर्मेशन मांगी है कि वह उसका डाटा कैसे सुरक्षित करते हैं डाटा को कहां रखते हैं उनके सर्वस्व कैसे हैं यह सारी जानकारी आरबीआई ने मांगी है तो जब तक पेटीएम यह सारी चीजें आरबीआई को ऑडिट नहीं करवाता और जब तक आरबीआई उसे वेरीफाई करके यह वह नहीं हटाता है तब तक आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन नहीं कर सकते लेकिन अब सवाल यह उठता है कि पुराने कस्टमर्स का क्या होगा क्या पुराने कस्टमर्स के अकाउंट बंद हो जाएंगे क्या अब पुराने कस्टमर पेमेंट का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है क्योंकि आरबीआई ने सिर्फ नई कस्टमर्स को ऑन बोर्ड करने के लिए मना किया है पुराने कस्टमर पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है यानी पुराने कस्टमर जैसे पेटीएम का लाभ लेते रहे हैं आगे भी लेते रहेंगे

पब्लिक के डाटा और उनकी प्राइवेसी को लेकर बहुत सख्त है आरबीआई 

यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब आरबीआई ने इस तरह किसी पर रोक लगाई हो पहले भी आरबीआई एचडीएफसी और मास्टर कार्ड को भी बन कर चुका है आरबीआई ने उन पर बैन लगाते हुए कहा था कि आप कोई भी नया फाइनेंशियल प्रोडक्ट नहीं लांच कर सकते क्योंकि उनके सिस्टम में भी कई कमियां पाई गई थी जिसके बाद आरबीआई ने यह फैसला लिया था लेकिन एचडीएफसी न्यू सारे टेक्निकल हैरान और फॉल सही करते हुए अपने ऊपर लगा बेन हटवा लिया. अब बात है आती है कि क्या पेटीएम अपने ऊपर लगा बैन हटवा पाएगा और अगर हां तो इसमें कितना समय लगेगा क्योंकि आरबीआई पब्लिक के डाटा और उनकी प्राइवेसी को लेकर बहुत सख्त है और वह उसमें किसी भी तरह की पॉलिसी वायलेंस बर्दाश्त नहीं करती और यह चीज सही भी है क्योंकि यह बात हमारे खून पसीने से कमाए हुए पैसों की है आरबीआई का कहना है कि इंडिया के अंदर चल रही सभी बैंकों का डाटा का स्टोरेज इंडिया में ही किया जाना चाहिए यानी कि बैंक के सर्वर इंडिया में ही होने चाहिए अब पेटीएम जब तक वह ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं करता तब तक तो उसके ऊपर से बेन हटने वाला नहीं है ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के बाद भी यह भी हो सकता है कि आरबीआई को उस रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी लगे और बो पेटीएम की इन सर्विसेस को रिज्यूम करने की वजह है और भी आगे डिले कर दे

Paytm par ban kab hatega? कब हटेगा पेटीएम पर लगा बैन ?

2017 में पेटीएम ने जब पेटीएम पेमेंट बैंक लांच किया था उसके बाद उसने पेटीएम स्मॉल फाइनेंस बैंक के अप्रूवल के लिए भी रिक्वेस्ट डाली थी यानी एप्लीकेशन लगाई थी अब अगर आपको नहीं आपको नहीं पता है की पेमेंट बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं क्या अंतर है तो चलिए पहले वह जान लेते हैं दरअसल पेमेंट बैंक एक छोटे लेवल की बैंक होती है और स्माल फाइनेंस बड़े लेवल की बैंक होती है अगर आप कोई भी पेमेंट बैंक यूजर है तो आपको पता होगा कि आप दो लाख ही वह आप रख सकते हैं या नहीं पेमेंट बैंक की लिमिट 200000 होती है तबीयत स्मॉल फाइनेंस बैंक पर से यह लिमिट हट जाती है और उसमें आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं तो जब तक यह मसला रिजॉल्व नहीं होता तब तक पेटीएम को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस भी नहीं मिल पाएगा तो आशा है आपको यह लेख Paytm par ban kab hatega? पसंद आया होगा यदि हाँ, तो इसे दूसरों के साथ शेयर अवश्य कीजिये। धन्यवाद