अगर आप निकट भविष्य में ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. यात्रा से पहले आप रेलवे की इस खबर से अपडेट जरूर हो जाएं, जिसमें कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

दरअसल, देश के कई हिस्सों में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम जारी है. ऐसे में रूट बाधित होने के कारण रेलवे (Indian Railway) ने 16 ट्रेनों के रूट ( Train Route Diverted ) बदल दिए हैं. पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस सहित 4 अप/डाउन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर चल रही इस काम की वजह से छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा गुजरात जाने वाले यात्रियों के सफर प्रभावित होगा.

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

  • Train No. 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (Puri-Jodhpur Express) ट्रेन 8 दिसंबर को नया रूट ( रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड ).
  • Train No. 20741 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (Bikaner-Puri Express Train) 12 दिसंबर को नया रूट ( झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल )
  • Train No. 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Puri-Ahmedabad Express Train) 8 दिसंबर को नया रूट ( खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़)
  • Train No. 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (Jodhpur-Puri Express Train) 11 दिसंबर को नया रूट ( झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल)
  • Train No. 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन (Bhubaneswar-Kurla Express Train) 13 दिसंबर को नया रूट ( रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड)
  • Train No. 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन (Puri-Kurla Express Train) 14 दिसंबर को नया रूट (रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड)
  • Train No. 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (Visakhapatnam-Amritsar Hirakud Express) 11 14 दिसंबर को ( नया रूट रेढ़ाखोल-संबलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड)
  • Train No. 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (Amritsar-Visakhapatnam Hirakud Express) 12 दिसंबर को ( नया रूट झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल)

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें