पार्षद के परिवार के साथ 4 बदमाशों ने की लूट पुलिस ने किया खुलासा

थाना रामगढ़ क्षेत्र के अजमेरी गेट पर नगर निगम के वार्ड नंबर 56 के पार्षद इरशाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर जा रहे थे,तभी वहां मौजूद लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और ओर उनकी कमर पर तमंचा सटाकर बोले कि तुझ पर जितना सामान है वह मुझे दे दे नही तो हम तुम्हें गोली मार देंगे,पार्षद इरसाद ने डर की वजह से सोने की अंगूठी और मोबाइल ओर समान लुटेरों को दे दिया,लुटेरे लूट करके फरार हो गये,

फिर पार्षद द्वारा थाना रामगढ़ में तहरीर दी गई जिसके आधार पर रामगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने चार लुटेरों को इसमें गिरफ्तार किया,जिन्होंने यह कबूल किया है कि उन्ही ने इस घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है,पार्षद का कहना है कि वह पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं उन्हें असली अपराधियों को गिरफ़्तार किया।