भोपाल के मध्या प्रदेश के सागर जिले के बरायठा  थाना इलाके में रिश्तो को शर्मसार करने का मामला सामने आया है | बरायठा में एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्चियों के साथ गलत काम किया और उन्हें बनाया अपनी ही हवस का शिकार |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

own father made his own daughters a victim of lust

 

इस मामले को सामने आने के बाद जहाँ  लोग स्तब्ध है | वही कई लोग इस कलियुग पिता के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे है | दोनों  मासूम बच्चियों को दादी ने बचाया | बरायठा निवास ने एक पिता अपनी ही दो मासूम बच्चियों के साथ लगातार करता रहा गलत काम  | जब एक दिन बच्चियों की दादी की नजर इस घटनाक्रम पर पड़ी तो उन्होंने जाकर बरायठा थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी |

मासूम बच्चियों की दादी ने पुलिस से कहा कि मेरी बड़ी नातिन ज्यादा बोल नहीं पाती | लेकिन  इशारे से सारी बाते बता देती है  मै  उसके इशारे से सारी बाते समझ लेती हूँ | आज सुबह मेरी नातिन ने इशारे से बताया कि कल रात पापा ने मेरे साथ जबरदस्ती से गलत काम किया है  बच्चियों ने बताया कि उसके पिता ने 4 महीने से लगातार गलत काम  कर रहे थे | फिर उसकी छोटी बेटी ने भी कहा की पापा ने 4 दिन पहले मेरे साथ भी गलत काम किया था | उसने कहा कि हमने अपने पापा की डर की बजह किसी से नहीं कहा | बच्चियों की बात  सुनकर गुस्साई दादी पुलिस थाना बरायठा पहुँची और अपने आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोट दर्ज करायी | आरोपी पिता को  गिरफ्तार  कराया | बरायठा थाने में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए धारा 376 आईपीसी रिपोर्ट दर्ज कराई | 

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें