मामला मथुरा जिले के शेरगढ़ गांव के सेहई का है | जहा जमीन बेचने के बाद रुपए बटवारे को लेकर है पैसे के विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा की कार से कुचलकर हत्या कर दी | बताया जाता है की सेहई निवासी राजो उर्फ़ राजू है जिनकी उम्र 42 साल की है राजू और केशव दोनों सगे भाई थे केशव जो की राजू का बड़ा भाई था उसकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
nephew killed uncle by crushing him with car, two arrested
केशव के बेटे जिसका नाम तेजा है उसने दो एकड़ जमीन को कुछ दिन पहले 13 लाख रुपए में बेच दी थी| यह जमीन सेहई गांव में थी | इस जमीन से करीब शरू शरू में 9 लाख रुपए मिले थे | जिससे दोनों चाचा भतीजे ने साढ़े तीन लाख में बैंक का कर्ज चूका दिया था | बाकि बचे साढ़े पांच रुपए को दोनों ने आपस में बाट लिया था | कुछ दिन पहले चाचा को बिना बताये भतीजा बाकि बचे चार लाख रुपए को ले आया था | इसकी भनक चाचा को लगी तो वह उन पैसो को मांगने लगे | बची धनराशि का बटवारा न होने पर चाचा और भतीजे में विवाद होने लगा | परिवार वालो का आरोप है की 25 जनवरी की रात को राजू अपने घर की तरफ जा रहा था ,तभी भतीजे ने अपने साथी , अमर जो की निवासी राल का है और उसके अन्य साथियो ने मिलकर राजू की हत्या कार से कुचलकर कर दी | वहा के राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी | पुलिस उसे अस्पताल ले गयी | वह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | वारदात के बाद आरोपी फरार है | राजू के साले जिनका नाम सत्यवीर है वह निवासी भाहई के है जिन्होंने भतीजे तेजा सहित पांच के खिलाफ थाना शेरगढ़ में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है |
बताय जा रहा है की हत्या से पूर्व चाचा और भतीजे ने पी थी एक साथ शराब चाचा वह भतीजे ने तथा तीन और अन्य साथियो ने एक साथ कार में बैठकर पी थी शराब | इसी बिच चार लाख को लेकर दोनों के बिच विवाद छिड़ गया | कार से उतर कर चाचा ने कार के शीशे पर पत्थर मारा था | इसके बाद भतीजे ने चाचा की कार से कुचलकर हत्या कर दी |
शेरगढ़ पुलिस ने हत्यारोपी की माँ को और उसके एक साथी को पकड़ लिया है | एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया की दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है | मृतक के पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार से हत्या करना आया है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें