अपनी खूबसूरत ऑंखें और चाँद से चेहरे के कारण नेशनल क्रश करने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने एक विज्ञापन के कारण सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अभिनेता विकी कौशल के साथ एक पुरुष अंदरवियर का एड किया था. एड में रश्मिका की हरकतें देखकर फैन्स बेहद गुस्सा हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
विज्ञापन में रश्मिका को एक योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में दिखाया गया है और इसी दौरान जब विकी योगा करते हुए दोनों हाथ ऊपर करते हैं तो उनकी टी-शर्ट ऊपर उठ जाती है और उनके अंडरवियर का ब्रांड दिखने लगता है. जिसे देखकर रश्मिका उन पर फीदा हो जाती हैं. विज्ञापन में रश्मिका का ये अंदाज प्रसंशको को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. सिर्फ दर्शकों ही नहीं बल्कि उनके फैन्स भी एड के कंटेट पर लगातार सवालियां निशान लगा रहे हैं.
राहुल चुग नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट द्वारा गुस्सा निकालते हुए कहा, “डियर रश्मिका आपका विज्ञापन देखा, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी क्योंकि आप राष्ट्रीय क्रश हैं, और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन हैं. अगर मैंने कुछ गलत कहा तो क्षमा करें. मुस्कुराते रहो और खुश रहो.”
इसके आलावा एक अन्य यूजर को भी ये एड पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट द्वारा कहा, “अब नैतिक मूल्यों, नैतिकता, सिद्धांतों, शिष्टाचार और पालन-पोषण के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं सब कुछ पैसा ही है.”
रश्मिका के करियर की बात करे तो हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘पुष्पा’ का पोस्टर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में उनका लुक बेहद ही अलग दिखाई दे रहा हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ के दिग्गज अल्लू अर्जुन दिखाई देंगे. दूसरी अगर वहीं विकी कौशल की बात करे तो इन दिनों वह ‘सरदार उधम’, ‘साम बहादुर’ और ‘मिस्टर लेले’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में बीजी हैं.