मथुरा। छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव रनवारी में होली से पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को गांव के ही कुछ लोगों ने अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हैं।
सुबह करीब 10:30 बजे भारतपाल (32) और पप्पू, पुत्र हरिराम, खेत पर पानी देखने गए थे। इसी दौरान गांव के निवासी कुमारपाल, शेरो और ईश्वर (पुत्र गिरिराज) ने किसी रंजिश के चलते भारतपाल को दो गोलियां मारीं। गोली लगने से भारतपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई कल्लू पहलवान ने बताया कि उसका भाई खेतों पर पानी देखने गया था, तभी आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। भारतपाल की हत्या के बाद से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी तीन छोटी बेटियां और एक बेटा हैं, जो अपनी मां के साथ लगातार रो रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। छाता पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस दो घंटे की देरी से पहुंची। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।