28 नवंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ रविवार को रद्द कर दिया गया, जवाब में, कॉमेडियन ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि यह बारहवां शो था जिसे दो महीने में धमकियों के कारण रद्द करना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने कॉमेडी से दूरियां बनाने के भी संकेत दिए.

शनिवार को बेंगलुरु पुलिस ने आयोजकों से कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो रद्द करने का आग्रह किया. आयोजकों को लिखे एक पत्र में, उन्होंने कहा, “विश्वसनीय जानकारी है कि कई संगठन इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो का विरोध कर रहे हैं और यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है, जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है.”
इसके अलावा, पुलिस ने कहा, “यह पता चला है कि मुनव्वर फारूकी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं क्योंकि उन्होंने अन्य धर्मों के देवताओं पर विवादास्पद बयान दिए हैं.”
इन सब के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और अभिनेता मोहम्मद जीशान ने मुनव्वर फारुखी का सपोर्ट किया हैं. दोनों ही कलाकारों ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस विषय पर अपनी राय दी हैं.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा, “नफरत और कट्टरता हमेशा एक मुखर, पढ़े-लिखे, प्रतिभाशाली और तर्क करने वाले से नफरत करती है. ये लोग अपनी पहचान से परे लोगों से जुड़ते हैं. मुनव्वर, उमर और अन्य ऐसे मुखर मुस्लिम हिंदुत्व के लिए एक बड़ा खतरा है.”
अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा, “ये दिल तोड़ने वाला और बेहद शर्मनाक है. समाज के तौर पर हम बदमाशी, बुलींग को सामान्य बना दिया है. हमें माफ करना मुनव्वर.”
दूसरी तरफ अभिनेता मोहम्मद जीशान ने भी अपनी राय दी और लिखा, “बतौर समाज हम एक बार फिर फेल हो गए. लेकिन मुनव्वर भाई, उम्मीद कभी मत छोड़ो… तुम्हें जल्द स्टेज पर वापसी देखने की इच्छा रखता हूँ.”