छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चकरभाठा थाना क्षेत्र के रहंगी गांव की एक महिला पंच ने फांसी लगाकर अपनी  आत्महत्या कर ली।जब सुबहः तीनो बच्चे सोकर  जागे तो उन्होंने देखा कि उनकी माँ ने फांसी लगा ली है उन बच्चो ने घर में बताया था की उनकी माँ ने फांसी लगा ली है  उसका शव घर में ही पंखे से लटका हुआ मिला था उस महिला के मायके वाले यह देख कर घवरा गए और उन्होंने पुलिस को बुलाया बताया जा रहा है की महिला के पति ने उसे चार साल पहले ही छोड़ दिया था |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

 

Mother of three children hanged for love

उसे छोड़ने के कुछ दिन बाद से ही महिला के गांव के लड़के के साथ चक्कर चल रहा था  महिला को पता था कि उस लड़के का रिश्ता किसी और जगह पर तह हो गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रहंगी निवासी 35  साल की लक्ष्मी कुशवाहा गांव में पंच थी वह अपने तीन बच्चों के साथ गांव में अपने मायके वालो के साथ  रहती थी। उसका बड़ा बच्चा 14 साल का था  करीब चार साल पहले ही उसका पति कोरबा चला गया था  तब से वह पत्नी और बच्चों से मिलने भी कभी नहीं आता था तब से ही उसकी महिला  गांव के  एक युवक से प्रेम करने लगी थी | 

 

 

 

कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी को युवक ने बताया कि उसकी शादी किसी अन्य लड़की से होने वाली है मामले की सूचना मिलने पर जब जांच के लिए पुलिस पहुंची तो महिला का मोबाइल मिला है महिला की आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है। हालांकि, पुलिस को शक है कि प्रेमी युवक के दूसरी जगह शादी तय करने की वजह से महिला ने आत्महत्या की होगी। ग्रामीणों के मुताबिक युवक पर लक्ष्मी शादी नहीं करने के लिए दबाव बना रही थी। मां की मौत के बाद तीनों बच्चे नानी के पास ही रह रहे है और लक्ष्मी का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और फिर वह से लाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया |   

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें