9 मार्च को अचानक से भारत की एक मिसाइल फायर हो गयी है और वह 7 मिनट में 124 किलो मीटर दूर जाकर पाकिस्तान में गिरी है मिसाइल पंजाब के मिंया चन्नू शहर में जाकर गिरी पाकिस्तान सरकार ने भारतीय दूतावास को तलब भी इस लिए किया है क्यों की अपना कड़ा भी तेजराज जताया था और साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच भी करने की मांग की | वही भारत की तरफ से कहा गया है कि तकनीकी खराबी के कारण या मिसाइल फायर हो गई है पाकिस्तान में गिरी मिसाइल तकनीकी गलती के कारण नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश चल गई थी|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Mistake from India, did not have to leave missile on Pakistan
कि भारत के सूरतगढ़ से दो दिन पहले शाम 6 बजकर 43 मिनट पर आई एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु पाकिस्तानी क्षेत्र में मियां चन्नू इलाके में आकर गिरी गई पाकिस्तान के लोगो ने बयान में कहा गया है कि, इस घटना में असैन्य संपत्ति का भी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि गुरूवार को 124 किलोमीटर की दूरी से एक वस्तु भारत की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची थी और यह मियां चन्नू इलाके में आकर गिर गई थी हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से अभीतक मिसाइल का नाम नहीं बताया गया है लेकिन पाकिस्तानी सेना द्वारा दिए गए विवरण जो बात सामने आ रही है उससे साफ होता है कि यह ब्रह्मोस मिसाइल हो सकती है यह मिसाइल कुछ ही मिनट में 124 किलोमीटर का फायला तय कर पाकिस्तान पहुंच गई थी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें