लड़कियों को फोन पर अक्सर लड़को से बात करने पर डाटती थी बुआ। तो दोनों नाबालिक बहनो को इतनी नफरत हो गई बुआ से की उन दोनों ने किया बुआ का क़त्ल दोनो बहनो ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया रायगढ़ की दो नाबालिक लड़कियों ने बुआ को मौत के घाट उतारा जानकारी के मुताबित यह घटना जिला रायगढ़ के चक्रधरपुर थाने कि बताई जा रही है|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
की दोनों नाबालिक बहनो ने बुआ की डाट इतनी खतरनाक निकली की उन्होने अपने ही हाथो से बुआ की हत्या कर दी |मामला नटबरपुर गांव रहने वाली 35 साल की मृतका तुलसी भाठ की हत्या का है | ये मामला पुलिस ने 3 घण्टे के अंदर सुलझाया बताया जा रहा है की ये हत्या दोनों नाबालिक लड़कियों ने की है दोनों नाबालिक लड़कियों की उम्र एक की उम्र 17 साल और दूसरी की उम्र 15 साल बताई जा रही थी। उस के बाद उनको हिरासत में लेकर बालसुधार ग्रह में भेज दिया| लड़कियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया की उनकी अविवाहिता बुआ तुलसी उन्हें फोन पर अपने दोस्तों से बात करने पर हमेशा डाटती थी| वहा दोनों स्कूल भी फोन ले जाती थी जब वह दोनों स्कूल वापस आई तो उन्हें लगा की उनकी बुआ उनके फोन ले जाने पर उन्हें डाट रही है तो उन्होंने उन की हत्या कर दी। इस मामले में एक लड़की ने बताया की वहा दोनों 3 फरवरी को दोनों स्कूल बुआ को बिना बताये फोन लेकर चली गई थी | तो उन्हे लगा की फोन को लेकर आज बुआ बहुत डाँटेगी दोनों ने वापस आते वक़्त बुआ को मारने की सलाह कर ली |रात के करीब 9:30 बजे तुलसी ने फोन ले और फिर दोनों को डाटा उन्होंने उन दोनों में दोनों में एक दो थप्पड़ रखकर फोन ले लिया था | इस के बाद वो सोने चली गई | और वो दोनों गुस्से में उठी और सोती हुई बुआ को रात 12 बजे मार दिया इसके बाद घर वालो ने पुलिस को बताया तब जानकारी मिली कि भतीजियों ने की बुआ की हत्या कर दी है|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें