जेल में बंद चल रहे राज्यमंत्री के आरोपित बेटे रजोल ने 8 दिसंबर सुबह पूजा को हरदोई पुल के पास बुलाया था। उसके बाद रजोल उसे बाइक पर बिठा कर दिव्यानंद आश्रम ले गया। जहां उसने साथी सूरज के साथ मिलकर आश्रम के कमरे में ले गया।शहर के सिविल लाइन कल्याणी देवी निवासी आरोपित अरुण कुमार सिंह उर्फ रजोल सिंह हत्या समेत तीन मामले पहले से दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 0016/22 धारा 366, 323, 504, 506 आईपीसी व 3 (2) 5 एससीएसटी एक्ट मामला प्रचलित, मुकदमा अपराध संख्या 0163/2016 धारा 147, 148, 149, 307, 34, 427, 504, 506 आईपीसी (आरोप पत्र संख्या 148/18 दिनांक 04 अप्रैल 2018 अंतर्गत धारा 504/506 आईपीसी) दोषमुक्त, मुकदमा अपराध संख्या 1764/2012 धारा 302/201 आईपीसी (बढोत्तरी धारा 364/120 बी आईपीसी आरोप पत्र संख्या 427/12 दिनांक 13 अक्तूबर 2012 अंतर्गत धारा 302/201/364/120 बी आईपीसी) दोषमुक्त, मुकदमा अपराध संख्या 6199/2008 धारा 147/148/149/307/504 आईपीसी (323/504/ 506 आईपीसी तरमीम आरोप पत्र संख्या 31/09 दिनांक 26 जनवरी 2009 अंतर्गत धारा 323/504/506 आईपीसी) सदर कोतवाली में दर्ज हैं।|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Minister’s son killed Pooja by hanging her with a rope

इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय के मुताबिक आरोपित पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। आरोपित की हिस्ट्रीशीट खोलकर जांच पड़ताल की जा रही है।आरोपितों ने दरिंदगी की हदें की पार: हत्या किए जाने के बाद आरोपितों आश्रम के पीछे शौचालय के चार फिट गड्ढे में शव को दफना किया था। आरोपितों ने पहले पूजा को कंबल में लपेटा और उसके बाद औंधे मुंह गड्ढे में फेंक दिया। उसके बाद आरोपितों ने मिट्टी डालने के साथ ही बबूल के पेड़ रख दिया और ऊपर से एक ट्राली ईंट डलवा दी | गड्ढे के पास में तालाब होने से मिट्टी पूरी तरह से गिली ही निकल रही थी। मजदूरों से कड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को बाहर निकाला जा सका।एक पखवाड़ा बाद सर्विलांस व स्वॉट ने बरामद किया शव: पीड़िता की मां से आत्मदाह किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। तब एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मामले के खुलासे के लिए स्वॉट व सर्विलांस टीम को लगाया गया गया। 25 जनवरी से दोनों टीमों से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है|

कि 04 फरवरी को पुलिस ने जेल में बंद आरोपित रजोल सिंह को पीसीआर रिमांड पर लेकर पूछताछ की। मगर सफलता हासिल नहीं हुई। सर्विलांस की मदद ने पुलिस ने आरोपित के साथी सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया। उसी की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर पुलिस ने आरोपित के आश्रम के पीछे स्थित गड्ढे से लापता युवती का शव बरामद कर लिया।सदर के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब थी। मां ने 8 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। 11 जनवरी 2022 को एससीएसटी एक्ट के तहत मामला तरमीम हुआ। मां न्याय की गुहार लगाती रही। मगर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे मां कूद गई थी। मामला गरमाया तो पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपित रजोल सिंह को जेल भेज दिया।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें