‘छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी…’ ‘हम हिंदुस्तानी’ मूवी के इस गानें की लाइनें सुनने में तो बहुत अच्छी लगती हैं. लेकिन अगर दिमाग़ पर थोड़ा ज़ोर डाल कर सोचें तो समझ आएगा कि हमारे बीते हुए कल ने ही तो वर्तमान को जन्म दिया है. अगर कल की ही बातें छोड़ देंगे तो उनसे सीख कर अपना आने वाला भविष्य कैसे टिप टॉप बना पाएंगे. इसलिए इतिहास से जुड़ी घटनाओं से रूबरू होना बेहद ज़रूरी है.
आइए कुछ ऐसी ही ऐतिहासिक तस्वीरों पर नज़र डालते हैं जो इतिहास के तथ्यों को बेहद ख़ूबसूरती से दर्शाती हैं.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
1. जापान के Hanone Museum में कांच से बनी सीढ़ियां.
2. ये मिनी ईकोसिस्टम 40 साल से इसी ग्लास पॉट में जीवित है.
3. Chief John Smith- अमेरिका का सबसे बूढ़ा व्यक्ति जो 137 साल तक जिया.
4. Highland New Guinean का पहली बार सफ़ेद आदमी को देखने के बाद रिएक्शन.
5. दुनिया की सबसे बूढ़ी बिल्ली जिसे 1000 AD में ग्रेट ब्रिटेन से नॉर्वे लाया गया था.
6. साल 1963 में विलुप्त हो चुके 2000 साल पुराने पेड़ के बीज एक प्राचीन जार में पाए गए.
7. हज़ारों साल पहले हाथी के दांत से बनाए गए Snow Goggles जो डायरेक्ट UV किरणों से आंखों को बचाने में मददगार थे.
8. जब 100 साल की पुरानी पेंटिंग में आपको अपना हमशक्ल मिल जाए.
9. Hasanlu Lovers जिनकी 800 BC में किस करते वक्त हो गई थी मौत.
10. Galileo Galieli की चंद्रमा को टेलीस्कोप से देखने के बाद पेपर पर पहली ड्राइंग.
11. नॉर्वे में साल 1180 में बनी एक चर्च, जो अब म्यूजियम बन चुकी है.
12. Inca संस्कृति ने 600 साल पहले पेरू में ‘मौत की सीढ़ियां’ बनाई थीं.
13. 1628 में डूब चुका Vasa नाम का लड़ाकू जहाज़ जो ग़ायब होने के 333 साल बाद मिल पाया
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें