जिले के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी शेर एक छात्रा ने पीजी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
फिलाहाल धारूहेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के गांव बास बिठौली रहने वाली 21 साल की पूनम इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही थी। पूनम यूनिवर्सिटी के सामने प्रज्ञा नामक पीजी में रूम लेकर रहती थी। करीब 1 माह पहले उसका रेवाड़ी के ही गांव मुंडलिया में रिश्ता पक्का हुआ था और सगाई हो गई थी। रात में उसकी अपने मंगेतर से मोबाइल पर बातचीत चल रही थी। दोनों के बीच क्या हुआ कि पूनम ने फोन कट कर दिया। बताते हैं मंगेतर ने कई बार फोन किया लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने प्रज्ञा पीजी में रहने वाली पूनम की एक फ्रेंड को फोन किया। फ्रेंड इसके रूम के बाहर जाकर फोन किया और दरवाजा खटखटाया लेकिन पूनम ने गेट नहीं खोला। इसपर पूनम की फ्रेंड ने खिड़की से जब अंदर देखा तो पूनम फंदे पर झूल रही थी।
अभी पूनम के परिजनों के बयान नहीं हुए थे। किन कारणों के चलते पूनम ने यह कदम उठाया यह जांच का विषय है। मंगेतर के बयान होने पर और पूनम के मोबाइल की वैज्ञानिक जांच उपरांत और यदि उसमे कॉल रिकाडिंग थी तो पुलिस को पता चल जाएगा कि आखिरकार उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि पूनम ने यह आत्मघाती कदम उठाया।