बिजनेस- शो का जाना -पहचाना नाम हैं मंदिरा बेदी, जो अक्सर अपने लुक और स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है लेकिन इस बार वो अपनी एक वायरल तस्वीर के कारण लोगों का निशाना बनी हैं।

उनके फेन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं। दरअसल फिटनेस फ्रीक कही जाने वाली मंदिरा ने हाल ही में एक युवक के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसकी वजह से लोग उन पर खासा नाराज दिख रहे हैमंदिरा द्वारा जो फोटो शेयर किया गया है , वो स्विमिंग पूल का है, जिसमें वो अपने दोस्त के साथ बिकिनी पहने पूल के अंदर हैं और खासा खुश नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मंदिरा ने अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी है।

उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि’ हैप्पी बर्थ डे आदि, ये तस्वीर बयां कर रही है कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो, सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं, मैं तुम पर कितना भरोसा करती हूं, तुम्हें बहुत सारी खुशियां और सक्सेस मिले।’ऐसा कहतेहुए मंदिरा ने अपने दोस्त को बधाई तो दे दी लेकिन वह लोगो के निशाने पर आ गयी है यह तस्वीर सामने आने के बाद लोग गु्स्सा हो गए हैं, उन्होंने मंदिरा से सवाल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा-इसका पति पिछले साल मरा था ना? तो किसी ने लिखा कि ‘क्या यह आपका नया पति है?’ एक अन्य ने कहा, ‘इसके पति को गुजरे तो अभी ज्यादा वक्त तो हुआ नहीं, फिर से ये नए के साथ।’ इस तरीके से लोगो मंदिरा को ट्रोल करते हुए ताने मार रहे है

पति राज कौशल का निधन पिछले साल हुआ था

आपको बता दें कि मंदिरा के पति राज कौशल का देहांत पिछले साल जून में हुआ था। मंदिरा दो बच्चों की मां हैं। राज कौशल जाने-माने निर्माता-निर्देशक थे। मात्र 49 बरस की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले राज ने ‘प्यार में कभी-कभी’, ‘शादी का लड्डू’, ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था और साथ ही साथ उन्होंने ‘माई ब्रदर निखिल’, ‘शादी का लड्डू’ ‘प्यार में कभी-कभी’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था।

मंदिरा और राज की शादी साल 1999 में हुयी थी

साल 1999 में मंदिरा और राज की शादी हुई थी। शादी के 12 साल बाद मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था। तो वहीं 2020 में मंदिरा ने एक बेटी को गोद लिया था।

वेब सीरीज ‘सिक्स’ में किया काम

मंदिरा ने कई चर्चित शो में काम किया है तो वहीं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ‘शादी का लड्डू’, जैसे फिल्मों में दिखाई पड़ चुकी हैं। वो क्रिकेट के शो को भी होस्ट कर चुकी हैं तो वहीं वो पिछले दिनों वेब सीरीज ‘सिक्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। उनका एक साड़ी स्टोर भी है, जो कि बॉलीवुड वालों के बीच में काफी मशहूर है।