23 दिसंबर नोएडा स्टेडियम में गोल्फ खेल रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने पिस्तौल तान दी जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। व्यक्ति की पिस्तौल छीन ली गई लेकिन वह भाग निकला।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
यह जानकारी पुलिस ने दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 21-ए स्थित नोएडा स्टेडियम में गोल्फ का अभ्यास होता है। उनके अनुसार, इसका संचालन करने वाले दीपक यादव ने बीती रात को थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज करायी कि रवि शर्मा नामक व्यक्ति पिस्तौल लेकर आया और उसने वहां गोल्फ खेल रहे लोगों को अपशब्द कहे।
उन्होंने बताया कि लोगों के विरोध करने पर रवि ने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी। उन्होंने बताया कि लोगों ने रवि के हाथ से पिस्तौल छीन ली, लेकिन उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिस्तौल अपने कब्जे में ले ली है। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के पिस्तौल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए उचित माध्यम से पत्र लिखा जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें