उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी की रहने वाली युवती अब कोलकाता में अपने पति की तलाश में दर-दर भटक रही है. युवती अपने लापता पति की तस्वीर के साथ दर-दर घूम रही है पुलिस से संपर्क करने से कोई फायदा नहीं हुआ है वह इस थाने से उस थाने में जाकर अपने पति तलाश कर रही है उसका पति सुभाष चंद्र दास 11 फरवरी से लापता थे पिंकी साहा नाम की युवती ने दावा किया था कि उसका पति कोई काम नहीं करता था इसलिए पिंकी के परिवार वाले उन पर दबाव बना रहे थे और शायद इसीलिए उसने घर छोड़ दिया है हालांकि पिंकी के रिश्तेदारों का दावा है कि यह एक धोखाधड़ी थी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Love lasted for 1 year, then married in the temple on Facebook, then husband absconded after 6 months
सुभाष नाम के शख्स ने पिंकी को धोखा दिया और चला गया है उसका प्यार एक साल से फेसबुक पर चल रहा था फिर इस दोनों ने शादी करने का फैसला कर किया और इन दोनों ने कालीघाट के मंदिर में जाकर शादी कर ली थी बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सुभाष और पिंकी की मुलाकात हुई थी हालांकि वे दोनों आमने -सामने नहीं मिले थे सुभाष और पिंकी ने एक साल तक ऑनलाइन प्यार किया था फिर उन दोनों की मुलाकात पिछले साल अगस्त में हुई थी फिर उसी दिन कालीघाट मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली|
उन्होंने एक खुशहाल जोड़े के रूप में कोलकाता के पार्क सर्कस में एक परिवार की शुरूआत की और दोनों साथ-साथ बहुत खुश रह रहे थे पिंकी ने कहा कि एक साल के प्यार के बाद भी हमारी शादी छह महीने भी नहीं चल पाई अपने पति की तलाश में दर -दर भटक रही थी पिंकी पर उसके पति का कोई अता – पता नहीं था पिंकी का पति इसी 11 फरवरी से लापता है पिंकी परेशान होकर अपने पति की खवर पुलिस स्टेशन जाकर कराई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और कार्यवाही की पुलिस के मुताबिक पता चला कि मुताबिक धूपगुड़ी और गायरकाटा के बीच सुभाष के मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन दिखाई गई थी पिंकी और उसके बड़े भाई ने धूपगुड़ी के अलग-अलग हिस्सों में अपने पति की तलाश में पोस्टर लगाए हैं पिंकी ने कहा कि मैं एक बार अपने पति से मिलना चाहती हूं मैं यह जानना चाह रही हूं कि उन ने मुझे धोखा क्यों दिया है | उसे उम्मीद है कि उसका पति उससे प्यार करता था और वह उसके पास वापस जरूर आयेगा और पुलिस भी अपनी कार्यवाही कर रही थी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें