मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था  दरअसल जिले के जावरा इलाके में रविवार की रात को लोगों को एक ड्रेनेज पाइप से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी जब लोगों ने उस ड्रेनेज पाइप को तोड़ा तो उसमें से एक जीता-जागता आदमी निकला था फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है दरअसल जावरा पैलेस के पास एक ड्रेनेज के खुले चैंबर से कुछ लोगों  को जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आ रहीं थी जब लोगों ने चैंबर में  से निकल कर देखा था तो उन्हें कुछ नजर नहीं आया था  जब लोगों ने ध्यान दिया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

 

Loud screaming sounds were coming from the drainage pipe or people were surprised to see

तो खुले चैंबर से थोड़ा आगे जाकर पाइप लाइन में एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज जोर -जोर से सुनाई दे रही थी  इसके बाद लोगों ने या सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने ड्रेनेज पाइप को तोड़ना शुरू कर दिया था  पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद  करना शुरू कर दिया करीब 2 घंटे तब लोग उसे तोड़ते रहे फिर कुछ देर बाद ड्रेनेज पाइप टूट गया और फिर उस ड्रेनेज पाइप में से एक जीता-जागता इंसान दिखाई दिया था  जिसे पकड़कर बाहर निकाला गया ड्रेनेज पाइप से युवक को बाहर निकलता देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे| 

पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त लग रहा है और संभव है कि वह ड्रेनेज के खुले चैंबर से नाले में घुस गया है  लेकिन थोडा  सा  आगे जाकर पाइप में या युवक फंस गया था युवक कई घंटे तक ड्रेनेज में फंसा रहा और अगर थोड़ी देर और हो जाती तो उसकी दम  घुटने से जान भी जा सकती थी ड्रेनेज का गंदा पानी शरीर में जाने से युवक की हालत बिगड़ गई थी फिलहाल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है  जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है अभी युवक की हालत बहुत गंभीर है पुलिस ने कहा की अभी इस मामले की जांच की जा रही है | 

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें