बिजली आपूर्ति के साथ साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रूख अपना रही है योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रेटर नॉएडा में बिजली का कनेक्शन देने में की गयी गड़बड़ी का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ की सेवा से बर्खास्तगी करने के साथ -साथ दोषी दो अन्य अधिशासी अभियंता एवं एक उपखंड अधिकारी एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक देने के आदेश दिए है | ग्रेटर नॉएडा के मेसर्स गौर संस रियलिटी के विधुत भार निर्धारित करने में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ था |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Lime of crores imposed on Bilji Department – Executive Engineer and SDO sacked
शनिवार को ग्रेटर नॉएडा में बिल्डर्स को बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़ी किए जाने के मामले में दोषी पाए गए तत्कालीन अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ को बर्खास्त कर दिया गया है | पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सम्बंधित मामले में तीन अन्य अभियंताओं के खिलाफ एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए है |
दरअसल ग्रेटर नॉएडा के बिल्डर मेमर्स गौर संस रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के गौर सुंदरम प्रोजेक्ट को 5200 केवीए का कनेक्शन नियमो को दरकिनार करते हुए आवंटित किया गया था | यह मामला पिछले वर्ष पकड़ में आया था | लम्बे समय तक चली जाँच में पाया गया कि अभियंता ने पावर कारपोरेशन को करीबन 8 करोड़ 36 लाख रुपए का चुना अपनी कारगुजारी के चलते लगाया है |
जाँच में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार राणा के अलावा वितरण खंड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता लाल सिंह राकेश एवं प्रभात कुमार सिंह पारेसण के अधिशासी अभियंता अवध कुमार दोषी पाए गए |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें