हमारे हिन्दू समाज नाग को पूजने योग्य माना जाता है | ऐसा माना जाता है की नागमणि यदि किसी को मिल जाये तो वह रातोंरात लखपति बन सकता है जिसके हाथ में ये मणि लग जाये तो उसकी किस्मत एक पल में चमक जाती है | तो कुछ लोग इस बात को मानते है और कुछ नहीं आज हम आपको नागमणि के बारे में बताते है कुछ सच्चाई |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Know what is real Naagmani
क्या नाग के वास्तव में होती है कोई नागमणि
क्या कहना है वैज्ञानिको का
विज्ञानं का कहना है की नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती है | न ही लोगो को ऐसी चीजों पर विश्वास करना चाइये तथा वैज्ञानिक ये भी कहते है की जैसे व्यक्ति अपने मेडिटेशन यानि अपने ध्यान से अपनी कुंडली देख सकता है तथा अपनी इद्रियों पर काबू पा सकता है परन्तु वह पृथ्वी का सबसे ताकतवर इंसान नहीं बन सकता , इसी प्रकार नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती है |
क्या कहती है पौराणिक कथाये
अगर हम पुराने समय की बात करे तो पुराने समय के लोगो का ये मानना है की नागमणि होती है और आज भी नागमणि पायी जाती है कुछ लोगो का मानना है की नागमणि आज भी मलेशिया और इंडोनेशिया के घने जंगलो में सांपो के बिच पायी जाती है | बताया जाता है की नागमणि सांप के मुँह में होती है वह उसे जब भी बहार निकलता है तो उस नागमणि से तेज़ रोशनी निकलती है और सब कुछ चमकने लगता है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें