उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा स्कूलों में 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक विंटर वकेशन, यानी सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा, स्कूल टाइमिंग अब सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक हो गए हैं. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके अनुसार, क्लास 1 से 8 तक के क्लासेस 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक बंद रहने वाले हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

वहीं, हॉलीडे कैलेंडर के हिसाब से साल 2022 में 113 दिन स्कूल में छुट्टियां रहेंगी और 237 दिन क्लासेस चलेंगी. वहीं, बोर्ड एग्जाम 15 दिन तक चलेंगे. बताया जा रहा है कि 21 मई से 30 जून तक स्कूलों में समर वेकेशन रहेंगे.

जनवरी में रहेगी 3 छुट्टी
जनवरी के महीने में स्टूडेंट्स को तीन छुट्टियां मिलेंगी. पहली 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जंयती, दूसरा 14 जनवरी मकर संक्राति (Makar Sankarnti 2022) के पर्व पर और तीसरी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर. ऐसे ही पांच छुट्टियां फरवरी में रहेंगी. इसके साथ बात करें मार्च की तो इस महीने होली और महाशिवरात्रि पड़ती है. इस महीने एक मार्च को, 17 मार्च को और 18 मार्च को छुट्टी रहेगी.

इस दिन हैं छुट्टी
बात करें, अप्रैल महीने की तो, इस महीने में 10 अप्रैल को राम नवमी, 14 अप्रैल को महावीर जंयती, 15 अप्रैल और 18 अप्रैल को छुट्टी रहेगी. मई में दो छुट्टी रहेगी. 3 और 16 अप्रैल को. जून में एक, जुलाई के महीने में भी एक छुट्टी 10 तारीख को है, वहीं अगस्त में नौ अगस्त, 12 अगस्त, 15 अगस्त, 18 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे. इसी के साथ सितंबर में दो छुट्टी 9 और 17 को रहेगी.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें