जैसा की हम जानते है की दूसरे देश में ट्रेवल करने के लिए जो चीज सबसे जरुरी है वो है पासपोर्ट ये किसी देश में एंट्री करने के लिए बहुत जरुरी दस्तावेज होता है | पासपोर्ट के बिना आप अपने देश के बाहर दूसरे देश में कदम भी नहीं रख सकते है | यह एक सरकारी दस्तावेज होता है , जिसमे किसी व्यक्ति की नागरिकता की डिटेल्स लिखी होती है | इस डॉक्यूमेंट के बिना कोई भी देश आपको अपने देश में एंट्री नहीं मिलेगी | लेकिन क्या आप जानते है यदि आपके फेस पर कही टेटू बनवया है ,तो आपको नया पासपोर्ट बनवाने की जरुरत पड़ेगी

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

तो आइये जानते है पासपोर्ट के बारे में कुछ दिलचस्प बातें 

1 .यदि फेस पर टेटू है तो आपको नया पासपोर्ट बनवाना होगा 

यदि आपने चेहरे पर फेस टेटू या फेस सर्जरी करवाई है तो आपको एक नए पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी | ये आपकी अपीयरेंस में थोडा बदलाव ला देता है इस वजह से आपको अपनी तस्वीर बदलनी पड़ेगी | ऐसा आपको तब करना पड़ेगा जब आपका पासपोर्ट बनवाते समय प्लेन चेहरा हो, लेकिन आपने कुछ समय बाद आपने  चेहरे पर टैटू या सर्जरी करवा ली हो |

2.आप पासपोर्ट की फोटो यूनिफार्म पहन कर नहीं खिचवा सकते है 

आप अपनी पासपोर्ट फोटो कोई यूनिफार्म पहन नहीं खिचवा सकते है | इसके साथ ही हैट ,कैप ,सनग्लासेज पहनने की अनुमति नहीं है यदि आपके बाल आपके चेहरे को ढक  रहे है तो आपको दुबारा फोटो करानी पड़ेगी | यूनिफार्म पहन कर केवल कमर्शियल कर्मचारियों को ही फोटो खिचवाने की अनुमति है |

3. पासपोर्ट का नाम सबसे पहले बाइबल में लिखा गया था 

पासपोर्ट का नाम पहले बाइबल में लिखा था एक ट्रेवल एजेंट का पहला सन्दर्भ Nehemiah की बुक में है,जब एक फ़ारसी अधिकारी को फारस के राजा Artaxerxes | से एक पत्र जारी किया गया था | इसमें नदी के पार राज्यपालों से अनुरोध किया गया था कि वह उन्हें यहूदियों के माध्यम से अपनी यात्रा पर सुरक्षित मार्ग प्रदान करे |

4. मुमकिन है वर्ल्ड पासपोर्ट बनवाना 

वर्ल्ड पासपोर्ट बनवाना मुमकिन है विश्व सेवा प्राधिकरण, एक डीसी- आधारित गैर-लाभकारी संस्था से जारी किये जाते है , जो विश्व नागरिकता को बढ़ावा देती है

इन्हें दुनिया भर के बहुत कम देशों द्वारा यात्रा दस्तावेजों के रूप में स्वीकार किया गया है. इन देशों में बुर्किना फासो, इक्वाडोर, मौरीटानिया , तंज़ानिया, टोगो और ज़ाम्बिया शामिल हैं.

5. दुनिया के ज़्यादातर देशों के पासपोर्ट्स का कवर लाल है.

कई देशों के पासपोर्ट ब्लू, ग्रीन या ब्लैक कवर के ही हैं, लेकिन ज़्यादातर देशों के पासपोर्ट का कवर लाल है.

6. 13वीं सदी से हो रहा है पासपोर्ट का इस्तेमाल

पासपोर्ट का इस्तेमाल 13वीं सदी से होता चला आ रहा है. राजा हेनरी V ने इस अवधारणा को पेश किया था, ताकि विदेशी भूमि की यात्रा करते समय उनकी राष्ट्रीयता और पहचान को साबित करना आसान हो जाए. हालांकि उस दौर में इन्हें पासपोर्ट का नाम नहीं दिया गया था.

7. क़्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय के पास नहीं है पासपोर्ट

दुनिया में क़्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय एकमात्र ऐसी इंसान हैं, जिन्हें वर्ल्ड में ट्रेवल करने के लिए किसी पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, उनके पास कुछ अपने डाक्यूमेंट्स हैं, जो पासपोर्ट के समान ही माने जाते हैं. ब्रिटिश पासपोर्ट महारानी ही जारी करती हैं, इसलिए उन्हें किसी भी पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं है.

8. यूएई का पासपोर्ट है सबसे मज़बूत

पासपोर्ट इंडेक्स 2020 के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास UAE का पासपोर्ट है, वो व्यक्ति 179 देशों में बिना वीज़ा के ट्रेवल कर सकता है.

9. Ramesses II को मृत्यु के बाद मिला पासपोर्ट

Ramesses II को पासपोर्ट तब मिला, जब उनकी मृत्यु हो चुकी थी. Ramses द्वितीय की ममी को 70s में फ़्रांस से ट्रांसपोर्ट किया गया था. तब उनको मिस्र का पासपोर्ट मिला था.

10. ब्रिटेन के पासपोर्ट में होती थीं फैमिली फ़ोटोग्राफ़

ब्रिटेन में साल 1915 में पासपोर्ट पर फ़ैमिली फ़ोटोग्राफ़ होती थीं. जब तक सभी सदस्यों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे, तब तक उनके पोज़ से कोई फ़र्क नहीं पड़ता था.

11. पासपोर्ट की फ़ोटो में मुस्कुराना है मना

पासपोर्ट की फ़ोटो में आप मुस्कुरा नहीं सकते हैं. जैसे-जैसे चेहरे की पहचान तकनीक में सुधार हुआ, पासपोर्ट अधिकारियों को वर्ष 2004 में लोगों को उनकी तस्वीरों में मुस्कुराने से प्रतिबंधित करना पड़ा, ताकि वे फ्रिंज और सिर ढकने वाले व्यक्तियों के बीच बेहतर अंतर कर सकें.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें