पानीपत में कवि गांव में दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में समझौता कराने आए सोनीपत के युवक के साथ मारपीट की और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
पुलिस ने पांच नामजद सहित आठ आरोपितों के खिलाफ हत्या सहित सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कवि गांव के विक्की ने पुलिस को शिकायत दी कि वह पानीपत रिफाइनरी में गाड़ी चलाता है। उसकी सोनीपत के दातौली चिरसमी गांव के 28 वर्षीय सतीश राठी के साथ दोस्ती थी। सोमवार रात को सतीश उसके पास कवि गांव आया था। सतीश की गांव के ही जयवीर, साहिल पुत्र विनोद व जोशी गांव के राजन बिहारी के साथ भी दोस्ती थी। सभी दोस्त गांव के जस्सू के खेत में बने ट्यूबवेल के कोठड़े (कमरे) की पहली मंजिल पर बैठे थे। उन्हीं के साथ बैठे राजन बिहारी की दोस्त कवि गांव के साहिल पुत्र बिल्लू से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। दोनों में रंजिश थी। पास बैठे साहिल पुत्र विनोद ने फोन करके साहिल पुत्र बिल्लू को समझौता कराने के लिए खेत में बुला लिया। तभी साहिल अपने दोस्त अमित, अंकित उर्फ बच्चा, मीनू, कृष्ण व अमित का मौसेरा भाई खेत में ले आया।
सभी इकट्ठे होकर एक दूसरे के राजीनामे व पुरानी रंजिश खत्म करने की बात करने लगे। इस दौरान अमित ने सतीश राठी को गाली दे दी। सतीश ने विरोध किया उक्त आरोपितों ने मारपीट की। अमित ने सतीश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया और कोठड़े की छत से नीचे गिर गया। वारदात के बाद आरोपित हथियार सहित फरार हो गए। घायल सतीश को पानीपत के सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर सतीश की मां वेदो देवी भी आ गई।
आरोपितों की तलाश जारी
सतीश ने वारदात की जानकारी मां को दी। इसके बाद सतीश को कल्पना चावला अस्पताल करनाल भेज दिया गया, जहां पीजीआइ मेडिकल कालेज खानपुर रेफर कर दिया। वहां पर सतीश की मौत हो गई। इस बारे में मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंद्र ने बताया कि सतीश राठी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। आरोपित साहिल, अमित, अंकित, मीनू, अमित के मौसेरे भाई व अन्य तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश की जा रही है।
पिता की पहले हो चुकी है मौत
सतीश राठी के पिता ओम प्रकाश की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई पवन राठी किसी मुकदमे में जेल में बंद है। सतीश के परिवार में उसकी मां वेदों देवी, पत्नी, आठ वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें