पुणे में जुन्नार के पास महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में  है.नानेघाट का उल्टा झरना (Reverse Waterfall)

इस पृथ्वी पर ऐसे भी कई रहस्यमय स्थान हैं, जिन्हें आज तक इंसान खोज नहीं पाया है. जो खोजे भी गए हैं, उनके भी रहस्य इंसान को हमेशा उलझाए रहते हैं. भारत में भी एक ऐसे कई स्थल है, जो लोगों की जिज्ञासा का विषय बने रहते हैं. महाराष्ट्र के नानेघाट का उल्टा झरना भी एक ऐसा ही रहस्यमय स्थल है.

नानेघाट पुणे में जुन्नार के पास महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में स्थित है. ये मुंबई से लगभग  150 की दूरी पर स्थित है. ये घाट रिवर्स वॉटरफॉल के लिए दुनियाभर में फ़ेमस है. खासकर बरसात के मौसम में इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है. बड़ी संख्या में लोग रिवर्स वॉटरफॉल देखने आते हैं.और  लोग यहां मस्ती  करते हैं ,

न्यूटन को खुली चुनौती देता है ये झरना

न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम के मुताबिक, कोई भी चीज़ जो ऊपर से गिरती है, वो सीधे नीचे आती है. ऐसा झरनों को लेकर भी है. मगर नानेघाट के झरने के अपने अलग ही नियम है. दरअसल, ये झरना घाट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है. जी हां, यही वजह है कि इस झरने को रिवर्स वॉटरफॉल कहते हैं.

अपनी ख़ासियत के कारण ये झरना लोगों के बीच काफ़ी मशहूर है. मगर सबके मन में सवाल रहता है कि आख़िर ये झरना नीचे गिरने के बजाय ऊपर कैसे उठता है. वैज्ञानिकों के माने तो इसका कारण हवाओं का तेज बल है जो बहते पानी को ऊपर की ओर धकेलता है. दरअसल, नानेघाट में हवा बेहद तेज़ चलती है. इस वजह से जब वाटरफॉल नीचे गिरता है तो वो हवा के चलते उड़कर ऊपर आ जाता है.

अगर आपको ट्रैकिंग का शौक है, और आप जाना चाहते हो तो नानेघाट आपके लिए सबसे मुफ़ीद जगह है. नानेघाट ट्रैक घाटघर के जंगल का एक हिस्सा है, जो मुंबई से 120 किमी से अधिक और पुणे से लगभग 150 किमी दूर स्थित है. ट्रैकर्स द्वारा कल्याण-अहमदनगर राजमार्ग और कल्याण से भी इस स्थान तक पहुंचा जा सकता है. 4 से 5 किमी लंबे इस ट्रैक को दोनों ओर से पार करने में 5 घंटे का समय लग सकता है. पहाड़ की चोटी पर गाड़ियों से भी पहंचा जा सकता है. इसके लिए भी एक वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है.

 

हालांकि, यहां मानसून के दौरान आना बेहतर माना जाता है. और यहाँ  बहुत अच्छा लगता हे क्योंकि रिवर्स वॉटरफॉल की ये अजीब घटना इसी वक़्त देखी जाती है, क्योंकि इस दौरान हवाएं काफ़ी तेज़ चलती हैं.

71 COMMENTS

  1. Comprehensive side effect and adverse reaction information. Prescription Drug Information, Interactions & Side.
    cost of ivermectin medicine
    Learn about the side effects, dosages, and interactions. Some are medicines that help people when doctors prescribe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here