माना की प्यार अँधा है पर इतना नहीं की एक ही मासूम बच्चे की हत्या कर दी जाये | मामला राजस्थान के जोधपुर जिले में रहने वाली एक शादीशुदा महिला पर ऐसा प्यार का जूनून सवार हुआ की उसको प्यार न मिलने पर एक मासूम की हत्या कर दी | महिला ने बताया की उसकी शादी उसके प्रेमी से होने वाली थी | और प्यार में अंधी महिला ने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए प्रेमी के ही भांजे की निर्मम हत्या कर डाली |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
हैरान करने वाली बात ये है की 12 साल के बच्चे की हत्या करने के बाद उसका शव बक्से में बंद कर दिया | और रात के अँधेरे में झाड़ियों में फेक दिया
दरअसल हम आपको बता दे की ये मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ स्तिथ साथीन गांव में रहने वाली महिला का है जिसकी उम्र 30 साल की है तथा नाम उसका संतोष है | वह दिनेश नामक युवक से प्रेम करती थी | उसके प्रेम में अंधी संतोष ने अपने प्रेमी दिनेश के भांजे जिसकी उम्र 12 साल की है जिसकी उसने हत्या कर दी| संतोष ने उसकी हत्या किसी धारधार हथियार से कर थी |
संतोष को कुछ दिन पहले पता चला की उसके प्रेमी दिनेश की शादी 12 फरवरी को होने वाली है | लिहाजा उसने अपने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए उसने उसके भांजे को जान से मारने का प्लान बनाया | वह शाम के पांच बजे दिनेश के 12 साल के भांजे को अपने घर बुलाकर निर्मम हत्या कर दी | संतोष ने 12 साल के बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को पहले प्लास्टिक की बोरी में डालकर बक्से में बंद कर दिया | रात के अँधेरे में उसने गांव के मंदिर के पीछे झाड़ियों में मासूम का शव फेक दिया |
पति व बच्चो के सो जाने पर फेका शव
संतोष ने मासूम की हत्या शाम के 5 बजे कर दी थी | उस दौरान उसका पति खेत में काम करने के लिए गया था | और उसके दोनों बच्चे गाँव में खेलने के लिए गये हुए थे | उसी समय उसने इस काम को अंजाम दिया | उसने हत्या करने के बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर बक्से में बंद कर दिया था | फिर जब रात को पति तथा बच्चे सो गए तब उसने उस मासूम के शव को मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेक दिया | पुलिस के काफी छानबिन करने के बाद हत्या का खुलासा 8 घंटे बाद हुआ | पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें