आसफाबाद चौराहे के पास ब बनी भारत टॉकीज अब बन गई है,भारत डीडी सिनेमा

फिरोजाबाद के लोग भी उठा पाएंगे अब डिजिटल सिनेमा का लुफ्त,फिरोजाबाद के आसफाबाद चौराहे के पास ब बनी भारत टॉकीज अब बन गई है,भारत डीडी सिनेमा अगर इससे की फैसिलिटी की बात करें तो अब वीआईपी सिनेमा में इसकी अब गिनती की जायेगी dd सिनेमा में एक साथ दो फिल्म चेलेगी ऑडी वन में अलग,ओडी 2 में अलग,वही सबसे अच्छी बात इस डीडी सिनेमा में यह है कि इसका डिजिटल साउंड है

जो पिक्चर क्वालिटी है वह बहुत ही बेहतरीन होगी,और यहां सबसे ज्यादा सिक्योरिटी लगाई जाएगी जिससे कोई भी गंदगी ना कर सके,कल 3.12 2021 दिन शुक्रवार को इस की ओपनिंग है,सुबह 10:00 बजे कल से ही 2 मूवी का प्रसारण किया जाएगा, फिरोजाबाद में डीडी डिजिटल सिनेमा खुलना एक अच्छी बात है क्योंकि अभी तक फ़िल्म देखने के लोग आगरा व अन्य शहरों में फिरोजाबाद से जाते थे,लेकिन अब उन्हें आगरा व अन्य जगह ना जाकर फिरोजाबाद वह वह इस का लुफ्त ले सकेंगे।