बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कोविड से संक्रमित पाई गई हैं। करीना के साथ ही उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए लोगों का जल्द कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

दुनियाभर में कोविड और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार देशभर में नए वेरिएंट से संक्रमित मामले बढ़कर 42 हो चुके हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल नए मामलें 7350 दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले केरल से हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों ने ढेर सारी पार्टी अटेंड कर कोविड प्रोटोकॉल और नियमों का उल्लंघन किया है।

BMC ने निर्देश जारी किए हैं कि पिछले कुछ वक्त से जो भी लोग इन दोनों अदाकाराओं के संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।