Kalyan Singh News: कल्याण सिंह 35 साल की आयु में ही पहली बार विधायक बने. इतना ही नहीं अतरौली विधानसभा क्षेत्र से कल्याण सिंह ने 1967 में पहला चुनाव जीतने के बाद 1980 तक लगातार जीत हासिल की

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया. कल्याण सिंह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. कल्याण सिंह का जीवन भी काफी दिलचस्प रहा. उनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए. बता दें कि कल्याण सिंह 35 साल की आयु में ही पहली बार विधायक बने. इतना ही नहीं अतरौली विधानसभा क्षेत्र से कल्याण सिंह ने 1967 में पहला चुनाव जीतने के बाद 1980 तक लगातार जीत हासिल की, लेकिन दुर्भाग्यवश वर्ष 1980 में ऐसा मोड़ आया कि जनता पार्टी का विखंडन हो गया और इसी काल में कल्याण सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा.

1980 में ही हुआ बीजेपी का गठन
इत्तेफाक यह रहा कि जिस साल कल्याण सिंह विधानसभा का चुनाव हारे. उसी साल 6 अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ. इस दौरान कल्याण सिंह को प्रदेश महामंत्री बनाया गया. इतना ही नहीं उन्हें प्रदेश की कमान भी दे दी गई. बताते चले कि इससे पहले जब जनसंघ और जनता पार्टी का विलय हुआ तो वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी जिससे कल्याण सिंह को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here