आमिर खान एक ऐसे एक्टर रहे हैं, जिनकी फ़िल्मी और रियल हमेशा सुर्ख़ियों में रही हैं. अभिनेता ने पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देने के बाद किरण राव से दूसरी शादी की थी लेकिन 15 साल बाद आमिर खान ने उन्हें भी तलाक दे दिया. अब मीडिया में खबरें ये हैं कि जल्द ही ये अभिनेता तीसरी शादी भी कर सकता हैं.
हालाँकि एक समय ऐसा था कि आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के प्यार में पागल हुआ करते थे लेकिन उनका रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. आज इस लेख में हम जानेगे कि आखिर दोनों के बीच इतना प्यार था फिर दोनों के अलग होने की वजह क्या थी.
सुपरस्टार बनने से पहले आमिर खान और रीना दत्ता का घर आमने-सामने हुआ करता था. अभिनेता पहली ही नजर में रीना के दीवाने हो गए थे और उन्हें एकतरफा प्यार करने लगे थे. शुरुआत में रीना की तरफ से कुछ नहीं हुआ लेकिन बाद में रीना भी आमिर खान को प्यार करने लगी.
बताया जाता हैं कि अभिनेता रीना के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने एक बार रीना को खून से लेटर तक लिख डाला था. जैसे-जैसे समय बिता दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया लेकिन दोनों के प्यार के बीच में धर्म आ गया. आमिर खान मुस्लिम प्यार से थे जबकि रीना हिन्दू थी. ऐसे में दोनों के परिवार वालें शादी के लिए राजी नहीं थे. लेकिन आमिर खान और रीना ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर 18 अप्रैल 1986 को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी.
फिर बच्चों की जिद के आगे दोनों परिवार वालें मान गए. शादी के बाद दोनों के दो बच्चें हुए. लड़के का नाम जुनैद खान रखा गया जबकि बेटी का नाम ऐरा हैं. ये उन दिनों की बात हैं और तब आमिर खान सुपरस्टार बन चुके थे और ज्यादा काम के सिलसिले में बीजी रहते थे.
बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद आमिर खान का नाम अपने दौर की कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाने लगा था. जिसके बाद से रीना और आमिर खान के रिश्ते में दरार आने लगी. जिसका नतीजा ये हुआ कि साल 2002 में दोनों तलाक लेकर हमेशा के लिए अलग हो गए.