बॉलीवुड में इन दिनों शादी का मौसम चल रहा हैं. बीते साल कोरोना के कारण कई प्रोग्राम रद्द किये जा चुके हैं. ऐसे में जब अब कोरोना की मार थोड़ी कम हुई हैं. कई बॉलीवुड और टीवी जगत के स्टार्स शादी कर रहे हैं. एक तरफ राजकुमार राव- पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध चुके हैं जबकि दूसरी तरफ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की अफवाहें भी फैन्स को लगातार उत्साहित कर रही हैं. इसी सूची में एक और नाम जुड़ सकता हैं
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की लाड़ली सोनाक्षी सिन्हा भी जल्द ही सेलिब्रेटी मैनेजर बंटी सचदेव से शादी कर सकती हैं. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जब लोग ये जानने में काफी रूचि ले रहे हैं कि आखिर ये बंटी सचदेव हैं कौन?. आज इस लेख में हम बंटी से जुडी सभी छोटी-बड़ी बातें आपको बताएंगे.
बंटी सचदेव के बारे में बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि वह सलमान खान के करीबी है. दरअसल बंटी सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव खान के भाई हैं. बताया जाता हैं कि बंटी और सोनाक्षी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्हें अक्सर एक साथ कई बार पार्टी में भी देखा गया हैं.
बंटी सचदेव अभिनेत्री दीया मिर्जा को डेट कर चुके हैं. हालाँकि दीया ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाकर ब्रेकअप कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफवाह ये थी कि जब बंटी दीया को डेट कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने सुष्मिता सेन को भी डेट किया. बाद में, सुष्मिता ने अफवाहों का खंडन किया.
बंटी ने साल 2009 में अपनी गर्लफ्रेंड अंबिका चौहान से गोवा में शादी की थी. दुर्भाग्य से, शादी लंबे समय तक नहीं चली और उन्होंने और अंबिका ने तलाक ले लिया बता दे साल 2012 से सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सचदेव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें