आइये जानिए पत्नी को करवाचौथ पर क्या दे के दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन भूखी प्यासी रहकर व्रत करती हैं. इसके बाद रात में चांद को देखकर व्रत तोड़ती हैं तब कहीं जाकर पानी पीती हैं. अगर पत्नियां अपने पति के लिए इतना कुछ कर सकती हैं तो पतियों को भी तो अपना प्यार जताना चाहिए न, अपनी पत्नियों को एक प्यारा सा गिफ़्ट देकर ताकि दोनों ही तरफ़ से इस त्यौहार पर ख़ुशियां बरसें.

गिफ़्ट देते समय ये बड़ा सवाल होता है कि आख़िर गिफ़्ट दें क्या? तो इस बात को जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि आपका तोहफ़ा ये बताता है कि आप उन्हें कितना समझते हैं और रिश्ता आपके लिए कितना सीरियस है तो इसलिए जान लीजिए कि क्या गिफ़्ट देना चाहिए और क्या नहीं.

1. डिज़ाइनर साड़ी

पत्नी को स्पेशल फ़ील करवाने के लिए उन्हें डिज़ाइनर साड़ी (Designer Saree) गिफ़्ट कर सकते हैं. इस दिन काफ़ी शॉप्स पर डिस्काउंट भी मिलते हैं, तो इन ऑफ़र का फ़ायदा उठाकर प्यारी सी साड़ी गिफ़्ट करें.

2. डिज़ाइनर बैग

करवा चौथ पर डिज़ाइनर बैग (Designer Bags) भी दे सकते हैं. पर्स देखते ही आपकी पत्नी ख़ुश हो जाएंगी.

3. घड़ी

सभी महिलाओं को तो नहीं लेकिन कुछ महिलाओं को पसंद होती है. घड़ी का ये भी है कि अगर नापसंद भी हुई तो पहन तो लेंगी ही. इसलिए बिना सोचे समझे घड़ी दे सकते हैं.

4. सरप्राइज़ डेट

सुकून और शांति के पल बिताने के लिए सरप्राइज़ डेट पर ले जा सकते हैं. अपने क्वॉलिटी टाइम को अच्छे से स्पेंड कीजिएगा.

5. डायमंड ज्वैलरी

डायमंड तो आंख बंद करके ले लीजिएगा क्योंकि ये तो हर महिला को पसंद ही होता है.

6. मेकअप किट

मेकअप तो महिलाओं का पहला प्यार होता है, लेकिन मेकअप किट देने से पहले अच्छे से पूछ कर और सोच समझकर दें.

7. Red Rose Bouquet

लाल गुलाब (Red Roses) को प्यार का प्रतीक मानते हैं, तो अपने प्यार को जताने का इससे बेहतर तरीक़ा कोई और हो ही नहीं सकता. तो आप अपनी वाइफ़ को Red Rose Bouquet भी दे सकते हैं.

8. Photo Collage

यादें किसी भी रिश्ते का आधार होती हैं, उसे मजबूत बनाती हैं. इसलिए फ़ोटो कोलाज के ज़रिए उन यादों को तस्वीरों में क़ैेद करके उन्हें गिफ़्ट करें.

कौन-कौन से Gifts नहीं देने चाहिए

1. सफ़ेद रंग के गिफ़्ट न दें

कपड़े हों या कोई और गिफ़्ट इस बात का ध्यान रखें कि वो सफ़ेद रंग का न हो क्योंकि करवाचौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. तो सफ़ेद रंग के कपड़े बिल्कुल न दें.

2. काले रंग के कपड़े न दें

काला रंग किसी भी पूजा के लिए अशुभ होता है. इसलिए करवा चौथ के दिन काले रंग का भी कोई गिफ़्ट न दें.

3. Heavy Dinner न ऑर्डर करें

करवा चौथ में सारा दिन महिलाएं बिना पानी के रहती हैं, तो ऐसे में फ़ास्ट के तुरंत बाद हेवी खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप डिनर प्लान कर रहे हैं तो उसे लाइट ही रखें.

4. इलेक्ट्रॉनिक आइटम

इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स भूल कर भी न दें, नहीं तो करवा चौथ के दिन पत्नी की गुस्से वाला रूप देखना पड़ सकता है.

5. किचन सामग्री

वैसे भी सारा दिन हर महिला का समय किचन में बीतता है तो समझ लीजिए वो कितना थक जाती होंगी. और फिर आप उन्हें किचन का सामान गिफ़्ट करेंगे तो उन्हें ग़ुस्सा तो आएगा ही.

6. Home Decor की चीज़ें

घर सजाने का शौक़ हर महिला को होता है लेकिन ज़रूरी नहीं की उन्हें गिफ़्ट में भी घर की सजावट का सामान पसंद आए, तो मत देना.

7. सिलाई-बुनाई की चीज़ें न दें

कई महिलाओं को सिलाई और बुनाई का बहुत ज़्यादा शौक़ होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप उन्हें सिलाई बुनाई की चीजें गिफ़्ट करें.

गिफ़्ट्स की लिस्ट तो हमने दे दी, लेकिन अब आपका काम है कि चंद्रमा निकलने से पहले गिफ़्ट ख़रीद लेना.

 

87 COMMENTS

  1. Read information now. Some are medicines that help people when doctors prescribe.
    https://nexium.top/# where can i buy generic nexium without dr prescription
    Read information now. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

  2. Everything what you want to know about pills. drug information and news for professionals and consumers.
    https://mobic.store/# where to get mobic for sale
    What side effects can this medication cause? Actual trends of drug.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here