बॉलिवुड के फिल्मे अपने आप में लाजवाब रहते है, किसी के गाने बेहतरीन रहते, किसी के कास्ट तो किसी के सीन। वहीं बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी फिल्मे है, जिनके सीन फिल्मी पर्दे पर बवाल ही मचा देते हैं। आज हम बात कर रहे है, फ़िल्म धूम के एक सीन के बारे में, जिसने कारण इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। आपको बता दें, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितिक रोशन और ऐश्वर्या राई बच्चन को अहम भूमिका थीं। फिल्मी पर्दे पर आई इस सीक्वल को भला कौन भुला होगा। अपको बता दें, यह फ़िल्म दर्शकों के बीच 24 नवंबर 2006 में फिल्मी पर्दे पर दिखी थी, और आज इस फ़िल्म के कई साल हो गए, चालिए जानते है पूरी बात।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म के 15 साल पूरे हो चुके है, और इस फ़िल्म के दर्शकों के बीच काफ़ी चर्चा होने के कारण था, इस फिल्म में मिले मिक्सर। आपको बता दें, इस फिल्म में, एक्शन ड्रामा इमोशन और रोमा भरपूर था। यहीं नही, इस फिल्म में रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था, उनके लुक्स को और उनके एक्टिंग फैंस को काफ़ी अच्छे लगे थे। इसके अलावा लोगों को इस फ़िल्म के गाने के डांस मूव्स और स्टंट भी काफी लाजवाब लगे थे। और इस वजह से दर्शकों के बीच काफ़ी चर्चा का कारण बनी, और लोगो को काफ़ी पसंद आया था।
हम बात कर रहे है, इसी फिल्म के एक किसिंग सीन के बारे में, जो उन दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी थी। आपको बता दें, इस सीन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने काफी ईमानदारी दिखाई थी। पर हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं था, इसके बारे में ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू के जरिए खुलासा किया हैं।
इस पर ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू भी दिया है, जिसमें उन्होंने ऑनस्क्रीन किस को सहज नही बताते हुए कुछ इस तरह कह कर अपनी राय रखी है, ‘मुझे लगता है कि ऑडियंस भी मुझे ऑनस्क्रीन किस करते देख सहज नहीं होंगे! मुझे ये बात पता है पर फिर भी मैंने उस सीन को करने के लिए हां कहा, अगर मुझे इसी रास्ते पर चलना है तो पहले सिनेमा में कर ही लूं, एक इंडियन सिनेमा में, और देखते हैं अगर मेरे डाउट्स सच हैं, और ये वाकई सच निकले!