भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने  आईपीएल टी20 लीग को लेकर शनिवार को बड़ा ऐलान किया है और आईपीएल के 15वें सीजन को भारत में ही आयोजित कराने की पुष्टि की।

जय शाह ने इस बात का ऐलान मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के सम्मान में आयोजित किये गये कार्यक्रम द चैम्पियन्स कॉल में की। आईपीएल 2021 में सीएसके की टीम के चौथी बार चैम्पियन बनने का जश्न मनाने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,’मुझे पता है कि आप सभी सीएसके की टीम को चेपॉक के मैदान पर खेलते हुए देखने को बेकरार हैं। खैर वो वक्त ज्यादा दूर नहीं रह गया है। आईपीएल का 15वां सीजन भारत में ही आयोजित किया जायेगा। इस सीजन 2 नई टीमों के जुड़ने से यह टूर्नामेंट पहले से ज्यादा रोमांचक और मजेदार होने वाला है। हम जल्द ही मेगा ऑक्शन कराने वाले हैं, जिसकी तैयारियां की जा रही है, ऐसे में जब टीम के नये कॉम्बिनेशन बन रहे होंगे तो फैन्स को हर टीम का एक नया रूप देखने को मिलेगा।

कि कोरोना वायरस के भारत में आने के बाद पहली बार भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने दर्शकों के साथ इसी हफ्ते वापसी कर ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही दर्शकों ने स्टेडियम में वापसी की है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिये बीसीसीआई ने लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को जोड़ दिया है, जो कि नीलामी के दौरान खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आयेंगी।