वाकई! ये तस्वीरें भारतीय ट्रक ड्राइवर्स की रिस्क भरी लाइफ़ को बखूबी पेश कर रही हैं.
विश्व के चुनिंदा सबसे ख़तरनाक जॉब में गिना जाता है ट्रक ड्राइविंग. वहीं, जब बात भारत की हो, ये ट्रक ड्राइविंग का ख़तरा कई गुण़ा ज़्यादा दिखाई देता है. इसके पीछे की मुख्य वज़ह है ओवरलोडिंग, जिसकी वजह से कई बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं. लेकिन, हक़ीकत ये भी है कि इनके बिना अनाज, मशीनरी और अन्य ज़रूरत के सामानों का आवागमन मुश्किल है. लेकिन देखा जाए, तो इंडियन ट्रक ड्राइवर्स भारतीय अर्थव्यवस्था के हीरो से कम नहीं हैं. आइये, आपको दिखाते हैं भारतीय ट्रकों की वो अद्भुत तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि इंडियन ट्रक ड्राइवर्स से बड़ा कोई स्टंटमैन नहीं है. देखिये
1. ये आराम का मामला है!!
2. ज़रूरत पड़ने पर पटरियों पर भी ट्रक दौड़ा दिए जाते हैं, हालांकि ये रेल विभाग के ही ट्रक होते हैं.
3. इससे बड़ा स्टंट और क्या होगा.
4. कभी-कभी ख़तरनाकर पहाड़ी रास्तों से भी दोस्ती करनी होती है.
5. भूसे से भरा एक ट्रक.
6. ट्रकों को ओवरलोड भी कर दिया जाता है, जो कि नहीं करना चाहिए.
7. इतने भारी सामान को लेना जाना कोई बच्चों को खेल नहीं.
8. इसमें इतना भूसा भर दिया गया है कि ट्रक दिखाई ही नहीं दे रहा है.
9. ये किसी जानलेवा स्टंट से कम नहीं है.
10. अलग-अलग सामान ले जाने के लिए अलग-अलग तरीक़े अपनाए जाते हैं.
11. भाई साहब! सैल्यूट है इंडियन ट्रक ड्राइवर्स को.
12. ट्रक ड्राइवर बाइक का भी शौक़ीन नज़र आता है.
13. ये दृश्य तब दिखाई देते हैं, जब भारत में गन्नों का मौसम होता है.
14. जान हथेली पर लेकर निकलते हैं भारतीय ट्रक ड्राइवर.
15. सामान कितना भी क्यों न हो, उसे मंज़िल तक पहुंचाना ट्रक ड्राइवर की ज़िम्मेदारी होती है.
भारतीय ट्रक ड्राइवर की ये तस्वीरें सच में कमाल की हैं. आपकी क्या राय है हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.
By Carolina Ramirez. This article examines experiences of making,
inhabiting and appropriating space, in relation to the transformations of the political economy in an increasingly.
Nominee: Mainstream Adult Media Favorite. 2017. Nominee: Unsung
Siren of the Year. Ana Foxx was born on in Rialto, California.
Her father was a minister who also served in the U.S.
Air Force. A nerd during her high school days, Ana originally wanted to.
Üvey annesiyle aynı yatağı paylaşıyorlar. 0%.
Hatun üvey oğluyla birlikte bir seyahate çıkmıştı.
Kocası çok çalıştığı için genç adamla kadının ilgilenmesi gerekiyordu.
Bir gün otelde.
Turk porno altyazili By admin 2 gün önce Balık Etli Porno 3
İzlenme Paylaş Tweet on Twitter Share on Facebook Google+
Pinterest Cep çizgifilm pornoları indian gals rodsait letryng
full sex.