Indian Air Force Day 2021: 8 अक्टूबर को हर साल Indian Air Force Day देश की वायु सेना मनाती है क्योंकि 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी. आज़ादी से पहले देश के स्वतंत्र होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स (RIAF) कहा जाता था. स्वतंत्रता के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटाकर सिर्फ़ “इंडियन एयरफ़ोर्स” कर दिया गया था.

इस साल वायुसेना ने अपना 89वां स्थापना दिवस गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन पर मनाया. इस दौरान वायुसेना अध्यक्ष वी.आर. चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया. परेड के बाद भारतीय वायुसेना के ज़बाजों ने आसमान में कमाल के करतब दिखा दुनिया को अपनी ताक़त का एहसास करवाया. आइए Indian Air Force Day 2021 के यादगार पलों को तस्वीरों के ज़रिये आपको भी दिखला देते हैं.

1. परेड के दौरान इंडियन एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर सेना का झंड़ा लहराते हुए लोगों के ऊपर से निकले.

ये भी पढ़ें: हरिता कौर देओल: भारतीय वायुसेना में अकेले विमान चलाने वाली पहली जांबाज़ महिला 

2. IAF चीफ़ विवेक राम चौधरी वायुसेना का परेड का निरीक्षण करते हुए. 

3. Chinook Helicopter ने तोप को उठाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. 

 

4. IAF के आकाश गंगा स्काईडाइवर्स हवा में करतब दिखाते हुए. 

5. वायुसेना के Apache Helicopters के काफ़िले ने हवा में आतिशबाज़ी भी की. 

6. भारतीय वायुसेना का काफ़िला आसमान से गुज़रता हुआ. 

8. पैराग्लाइडर्स देश की शान तिरंगा बनाते हुए. 

 

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here