कुछ लोग कहते है कि लड़कियों के छोटे कपडे पहने की बजह से उन्हें छेड़ा जाता है लेकिन आखिर क्यों पूरे कपडे पहने के बाबजूद भी उसे सरेआम मेले में छेड़ा गया था | मेला देखने गई लड़कियों के साथ छेड़खानी हुई है वो भी लड़की को भरे बाजार में सबके सामने छेड़ा  गया था या मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले  वालपुर गांव के भगोरिया मेले की है  इस मेले में कुछ लड़कियों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी  लड़कियां भागती-दौड़ती दिख रही थी मेले में लड़कों की टोली गुजर रही थी यह  देखकर  एक लड़की गाड़ी के पीछे छिपने की कोशिश कर रही है लड़का ने आकर उसे लड़की को दबोच लेता है  वह पूरी ताकत से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी और चिल्ला कर लोगों ने मदद मांग रही है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Indecent act with the girl in the fair while she was wearing clothes

लेकिन वहां मौजूद लोग अंधे और बहरों की तरह तमाशा देख रहे थे  जब लड़के उन लडिकियों को गिद्ध की तरह नोंच रहे हैं तो वहां मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे थे  छेड़खानी होते देख लोगों ने कहा कि हमारे घर की बेटी थोड़ी ही है जो हम क्यों जाएं किसी दूसरे के झमेले में पड़ने के लिए लोग देख रहे हैं कि कैसे 3,4 लड़के एक लड़की के ऊपर टूट पड़ते हैं उसके साथ सरेआम अश्लील हरकत  करते हैं लेकिन लोगों को अभी भी शुध नहीं पड़ती है. आखिरकार वे लड़के अपनी गंदी मंसूबे को पूरा करने के लिए उस लड़की को खींचते हुए लेकर चले जाते है  अब आप बताइए गलती किसकी है लोगो का कहना है कि लड़कियों को घर में रहना चाहिए और मेला देखने तो बिल्कुल नहीं जाना चाहिए ये लड़कियां तो आदिवासी इलाके की हैं इन्होंने तो छोटे कपड़े भी नहीं पहने थे |

 

इन्होंने तो पूरे बदन को ढकने वाले शूट और सलवार पहने  हुआ थे इनके सिर पर पल्लू भी रखा हुआ था  फिर क्यों इस लड़की के साथ इतनी गन्दी हरकत  की इस लड़की की ऐसी क्या गलती थी यहाँ  एक लड़का दोषी होता, या 2 लड़के दोषी होते लेकिन यहां तो सबके सब एक जैसे थे  क्या वहां मौजूज लोगों की गलती नहीं है कृपया इन लड़कियों को जाति-धर्म में मत बाटना, क्योंकि हर पीड़िता का दर्द एक ही होता है ऐसी घटना किसी भी प्रदेश के गांव या शहर में घट सकती हैं आखिर किस प्रदेश की बेटियां खुद को सुरक्षित मानती हैं दिल्ली हो, यूपी हो या फिर कोई भी प्रदेश में हर जगह की लड़कियों के मन में सुरक्षा को लेकर डर बैठा हुआ है काश, तमाशा देखने की बजाय उन मनचलों को लोगों ने घेरा होता है लोगो से कहना है कि किसी की माँ हो या बहन हो किसी की छेड़ना नहीं चाहिए | 

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें