उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर में आज बड़ा हादसा हुआ | जहा पूर्वाचल एक्सप्रेस पर कार अनियन्तरण होकर डिवाइडर से टकरा गयी | एक्ससीडेंट के कारण कार में धमाखा हुआ और कार में आग लग लग गयी | कार में आग इतनी भीषड़ थी कार में बैठे लोगो को निकलने का मौका नहीं मिला | और वो लोग जिन्दा ही उस कार में जल गए |दमकमकर्मीयो ने मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया लेकिन कार में सवार उन लोगो को नहीं बचा पाए उन चारो लोगो की मोके पर ही मौत हो गयी | मृतकों में से एक की पहचान तो हो चुकी है , वह लखनऊ का रहने वाला है | पुलिस ने उसके परिजनों को सुचना दे दी है | बाकि बचे 2 मृतकों की पहचान करने में प्रयास चल रहे है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
In Ludhiana, 4 Kangada got burnt after being burnt by the divider.
आस- पास के लोगो ने बताया की कार में सवार चारो लोग मदद के लिए चीखते चिल्लाते रहे परन्तु आग इतनी भीषड़ थी की कोई भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका हादसे मई पूरी कार जलकर खाक हो गयी | यह मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवट गांव के समीप का है | रविवार की शाम करीब 7 लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी | डिवाइडर से टकराने के बाद कार में भीषड़ आग लग गयी
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन भयानक आग के चलते कोई भी उन्हे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव के समीप का है। रविवार की शाम करीब 7 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के तत्काल बाद कार में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद गोसाईगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवार जिंदा जल गए। उनके कंकाल ही बचे हैं।
सीओ (जयसिंहपुर) के के सरोज ने बताया कि यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 127 के पास हुआ। नीले रंग की कार (यूपी32 केबी/ 7401) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, इसके बाद आग लगी। कार में चार लोग थे सभी की मौत हो गई है। कार नंबर के आधार पर एक मृतक की शिनाख्त आदित्य कोठारी पुत्र महेश नंद कोठारी के रूप में हुई है। वह लखनऊ में ज्ञान भवन, कपूरथला नियर टिप टॉप ड्रेसेज का रहने वाला था। उसके परिजनों को लखनऊ पुलिस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। घटना से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार देखी गई। (6 फरवरी 2022)
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें