उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में एक लाख इनामी बदमाश को एनकाउंटर कर पकड़ा गया | खबरों के मुताबित बताया जा रहा है की हिस्ट्रीशीटर गुड्डू  एक दो नहीं पुरे 30 मुकदमो में  है वांटेड | इस समय उत्तर प्रदेश में इलेक्शन का माहौल बना हुआ है

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

In Firozabad, a prize crook was caught by encountering him, but he is wanted in 30 cases, not one or two.

वही पुलिस चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बदमाशों की सूचि तैयार कर रहे है पुलिस बदमाशों को पकड़ जेल में बंद कर रही जिससे इलेक्शन में कोई दिक्कत या परेशानी उत्पन्न न हो और न ही ये बदमाश किसी घटना को अंजाम न दे सके |

 

इसी बीच फिरोजाबाद के एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस को सुचना मिली की राजेंद्र उर्फ़ गुड्डू नामक बदमाश जोकि एक लाख रुपए का इनामी है ,बताया जा रहा है की वो अपनी कार से जा रहा था तभी थाना रामगढ स्तिथ शांति रोड पर जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोलिया बरसा दी इसके बाद पुलिसफायरिंग के दौरान गोली गुड्डू के पेट में गोली लग गयी जिससे वो घायल होकर निचे गिर पड़ा | गूढ़उ को गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी रवि त्यागी,एसओ रामगढ हरवेंद्र मिश्रा व उनकी टीम रही|

दस हत्याओं के साथ है 30  मुकदमे है दर्ज 

मैनपुरी का नामित व कुख्यात बदमाश राजेंद्र उर्फ़ गुड्डू पर दस हत्याओं को मिलकर 30 मुकदमे दर्ज है,जिनमे से फ़िरोज़ाबाद ,मैनपुरी ,फर्रुखाबाद ,एटा और आगरा जिला शामिल है जिनमे इसका मुकदमा चल रहा है

कार्बाइन से फैलाता था दहशत 

फर्रुखाबाद और मैनपुरी में गुड्डू हत्या में वांछित चल रहा गुडू की गैंग जेल में बंद है 2019 में मैनपुरी में एक हत्या के दौरान गुड्डू की गैंग का एक बदमाश पुलिस की गोली से मारा गया, लेकिन गुड्डू वह से भागने में सफल हुआ| पुलिस का कहना है की गुडू 2 साल से फरार चल रहा था| वह हमेशा अपने साथ कार्बाइन रखता था।, जिसके कारन उसकी दहशत और बढ़ गयी थी

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें