फ़िल्म इंडस्ट्री में अधिकतर ऐसा होता है कि एक सेलेब किसी दूसरे सेलिब्रिटी से ही शादी करता है. मगर वहीं कुछ स्टार्स ऐसे ही भी हुए हैं जिन्होंने इंडस्ट्री से बाहर कॉमन लोगों से शादी कर सबको चकित कर दिया. इन्होंने ऐसा कर करे आम आदमी के उनसे शादी करने के सपने को बरकरार रखने का काम किया.

चलिए इसी बात पर आज कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने आम लोगों में से किसी को अपना लाइफ़ पार्टनर चुना.

1. नील नितिन मुकेश- रुक्मिणी सहाय

रुक्मिणी सहाय एविएशन इंडस्ट्री में काम करती थीं तभी इनके पैरेंट्स नील का रिश्ता इनके लिए लेकर आए. रुक्मिणी और नील के पैरेंट्स पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. इसलिए जब रिश्ता आया तो दोनों आपसी सहमति से हां कर दी.

2. जिम्मी शेरगिल- प्रियंका पुरी

फ़िल्म ‘माचिस’ के हिट होने के बाद जिम्मी शेरगिल एक पार्टी में प्रियंका पुरी से मिले थे. एक दोस्त ने इनका इंट्रोडक्शन करवाया और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. 4 साल डेटिंग करने के बाद इन्होंने 2001 में शादी कर ली थी.

3. विवेक ओबेरॉय- प्रियंका अल्वा

इन दोनों की भी अरेंज मैरिज थी. विवेक की मां ने उनके लिए प्रियंका को पसंद किया था. फिर दोनों मिले और मिलने के बाद तय किया कि वो शादी करेंगे. जुलाई 2010 में ये मिले थे और उसी साल अक्टूबर 29 को ये शादी के बंधन में बंध गए थे.

4. जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचाल

जॉन अब्राहम की वाइफ़ प्रिया रुंचाल एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. इनकी मुलाकात एक कॉमन फ़्रेंड की पार्टी में हुई थी. जॉन को प्रिया और उनका करियर को लेकर विज़न काफ़ी पसंद आया. इसके बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फ़ैसला कर लिया.

5. आर. माधवन- सरिता बिरजे

RHTDM फ़ेम आर. माधवन फ़ेमस होने से पहले पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस लेते थे. इसी क्लास में एक दिन उन्हें अपनी फ़्यूचर वाइफ़ सरिता बिरजे मिलीं. 1999 में इन दोनों ने शादी कर ली थी.

6. श्रेयस तलपड़े- दीप्ति तलपड़े

श्रेयस जब ज़्यादा फ़ेमस नहीं थे तब वो एक कॉलेज के समारोह में गए थे. इस कॉलेज में दीप्ति पढ़ती थीं. यहीं से इनकी दोस्ती हुई और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली. दीप्ति एक पेशेवर मनोचिकित्सक हैं.

7. शाहिद कपूर- मीरा राजपूत

मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं, जब इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी तभी इनके लिए शाहिद कपूर का रिश्ता आ गया था. इनके पैरेंट्स राधा स्वामी सतसंग में एक दूसरे से मिले थे और यहीं से शादी की बात निकली. कुछ समय बाद शाहिद और मीरा ने विवाह कर लिया था.

8. इमरान हाशमी- परवीन शाहनी

परवीन और इमरान बचपन के दोस्त थे. परवीन पढ़ाई पूरी करने के बाद टीचर बन गई और इमरान एक्टर. 2006 में इमरान हाशमी ने परवीन से शादी कर सबकों चौंका दिया था. इनका एक बेटा भी है.

इनमें से कौन-सी जोड़ी आपको सबसे कूल लगती है?

102 COMMENTS

  1. Good day! I know this is somewhat off topic but I was wondering if you knew where I could locate a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!

  2. I wish to show thanks to this writer just for rescuing me from this type of dilemma. Because of surfing around throughout the search engines and coming across advice which are not productive, I was thinking my entire life was gone. Existing without the answers to the difficulties you have resolved by way of your entire posting is a serious case, as well as the ones that might have adversely affected my career if I had not encountered your web page. Your own natural talent and kindness in controlling all the pieces was useful. I am not sure what I would’ve done if I had not come upon such a solution like this. It’s possible to at this moment look ahead to my future. Thanks for your time very much for your expert and result oriented help. I will not hesitate to endorse your site to any person who will need recommendations about this subject.

  3. earch our drug database. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    price of ivermectin
    What side effects can this medication cause? Some are medicines that help people when doctors prescribe.

  4. Prescription Drug Information, Interactions & Side. Prescription Drug Information, Interactions & Side.
    ed pills
    Best and news about drug. Everything about medicine.

  5. Hello this is kinda of off topic but I was wanting to know if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding skills so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be enormously appreciated!

  6. Learn about the side effects, dosages, and interactions. Medscape Drugs & Diseases.
    best ed pills
    Everything what you want to know about pills. Medicament prescribing information.

  7. Everything what you want to know about pills. Best and news about drug.
    https://canadianfast.com/# п»їed drugs online from canada
    Comprehensive side effect and adverse reaction information. Some are medicines that help people when doctors prescribe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here