अनोखी और अद्भुत तकनीकों के साथ निरंतर विकास कर रहा मनुष्य कभी-कभी ये भूल जाता है कि प्रकृति इन सब से आगे है. प्रकृति फूलों के ज़रिए कोमल दिख सकती है, तो बाढ़ और भूकंप के ज़रिए अपना विकराल रूप भी दिखा सकती है. इसलिए, प्रकृति को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. कंक्रीट की मजबूत दीवारें हों या लोहे की बनाई गईं चीज़ें, समय आने पर प्रकृति इन सब को निगल सकती है. आइये, आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें जिनमें आप देख पाएंगे कि प्रकृति के रास्ते को कोई नहीं रोक सकता है.

1. सालों से एक ही जगह पर पड़ा जूता जिस पर अब प्रकृति का कब्ज़ा है. 

2. एक कार जिसे सालों पहले घने जंगल में छोड़ दिया गया था. 

3. एक स्विमिंग पूल जिसे समंदर ने अपने आगोश में ले लिया है. 

4.  Rhode Island पर मौजूद एक पुरानी टेक्सटाइल मील जिस पर प्रकृति का कब्ज़ा है. 

5. SS City of Adelaide नाम का जहाज़ जो अब प्रकृति की गिरफ़्त में है. 

6. काफ़ी डरावना लग रहा है ये मकान. 

7. एक और पुराना जूता जिस पर अब प्रकृति का राज है.

8. पुराना मकान जो अब पेड़ों और झाड़ों में लगभग ग़ायब हो चुका है. 

9. गौर से देखो, तो समझ में आएगा कि ये एक पुराना कैमरा है. 

10. घने जंगल के बीच कंक्रीट का बना एक पुराना बेंच. 

11. ये कभी फुट ब्रिज़ हुआ करता था. 

12. पेड़ की गिरफ़्त में कंक्रीट का एक पीलर. 

13. Toyota Corona कार जिसे कभी जंगल में छोड़ दिया गया था.  

14. एक पुराना और वीरान Portuguese villa, जिस पर अब प्रकृति का अधिकार है. 

15. विटेंज कार्स जिनका अस्तित्व अभी भी बचा हुआ है. 

16. कभी ये ख़बूसूरत बंगला हुआ करता था पर आज वीरान पड़ा है. 

17. एक और पुराना घर जिस पर अब प्रकृति का कब्ज़ा है. 

18. कई सालों से वीरान पड़ा यहूदियों का अराधना स्थल, जिसे अब प्रकृति ने गिरफ़्त में ले लिया है. 

उम्मीद है कि ये तस्वीरें आपको पसंद आई  होंगी और प्रकृति के अनोखे रूप से भी आप परिचित हुए होंगे. इन तस्वीरों को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here