स्कूल के दिनों में थोड़ी बहुत नक़ल तो की होगी, सब करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग कपड़ों की नक़ल करते हैं तो कुछ लोग और चीज़ों की. मगर सब जगह नकलची तो होते ही हैं. कभी-कभी दूसरों की नक़ल करना भारी भी पड़ जाता है, लेकिन इससे फ़र्क़ क्या पड़ता है जिन्हें नक़ल करनी है वो तो करेंगे ही. अब इन चीज़ों को ही देख लीजिए, जो महंगे-महंगे ब्रांड्स के नामों को कॉपी करके बनी हैं.

देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि इतनी भीषण नक़ल करने के लिए दिमाग़ कहां से आया होगा? ये रहीं वो चीज़ें:

1. 1 रूपये में Legs मिलते हैं

2. इस Apple को सब ख़रीद सकते हैं

3. स्वास्तिक देखा?

4. धोखा खा गए न!

6. सब मिलता है Whatsapp Hotel में

6. मुंह पूरा दिन रिफ़्रेश रहेगा

7. यहां ज़रूर जाना

8. यहां पूजा होती है या पोस्ट

9. बस यही देखना बचा था

10. फ़ेसबुक प्रेमियों के लिए

11. बताओ क्या अंतर है?

12. क्या कॉपी किया है?

13. समझ गए

14. ये हॉलीवुड में नहीं, बल्कि चेन्नई में है

15. Nokia के फ़ोन ऐसे ही होते हैं

कॉपी ऐसी करो की दूसरे तारीफ़ करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here